वर्ल्‍ड कप खत्‍म होते ही ICC पर भड़के गावस्‍कर, कहा- दोनों टीमों को मिले बराबरी का मौका

वर्ल्‍ड कप खत्‍म होते ही ICC पर भड़के गावस्‍कर, कहा- दोनों टीमों को मिले बराबरी का मौका

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 खत्म हो चुका है जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया है. टीम को ये जीत न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर हासिल हुई. लेकिन इस बीच एक मुद्दा ऐसा था जिसने सभी की नजरें अपनी तरफ खींची. जी हां, हम यहां टूर्नामेंट में खेले गए उन 45 मैचों की बात कर रहे हैं जहां 29 बार ऐसा देखने को मिला जब जिस टीम ने दूसरी बार बल्लेबाजी की और उसे जीत हासिल हुई. इसमें 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल भी शामिल है. ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट लेजेंड सुनील गावस्कर ने इसपर सवाल उठाया है और कहा है कि, आईसीसी को इस मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है.


ओस से ज्यादा असर नहीं
गावस्कर ने कहा कि, बड़े मैचों में ओस की वजह से ज्यादा असर नहीं देखा लेकिन सच्चाई ये है कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिला और इसी मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि, कमेंटेटर्स ये कह रहे थे ओस ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं है लेकिन कुछ मैचों में इसका असर रहा था. 


आईसीसी को नसीहत
गावस्कर ने यहां आईसीसी को नसीहत देते हुए कहा कि, ये एक ऐसा मुद्दा पर जिसपर आईसीसी को नजर डालने की जरूरत है. क्योंकि आपको यहां दोनों टीमों के लिए एक समान तरह का ग्राउंड तैयार करवाना होगा जिससे दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिला और मैच दिलचस्प हो. बता दें कि टूर्नामेंट में ज्यादातर मैचों में उस टीम ने ही बाजी मारी जिसने पहले टॉस जीता.


मार्श का कमाल
सुनील गावस्कर ने फाइनल पर बोलते हुए कहा कि, मिचले मार्श ने कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से एक बेहतरीन पारी खेली. गावस्कर ने कहा कि, न्यूजीलैंड की टीम को यहां डेविड वॉर्नर को शुरुआत में आउट करना चाहिए था लेकिन टीम इसमें कामयाब नहीं हो पाई.