न्यूजीलैंड को मिली खुशखबरी! फाइनल से पहले टीम में शामिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी

न्यूजीलैंड को मिली खुशखबरी! फाइनल से पहले टीम में शामिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड टीम में एक बार फिर टिम सीफर्ट की वापसी हो रही है वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल के फाइनल मुकाबले में खेलेंगे. सीफर्ट को टीम में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 12 के मुकाबले में खिलाया गया था लेकिन पाकिस्तान से मिली हार के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. इसके बाद कीपिंग की जिम्मेदारी डेवोन कॉन्वे के हाथों में दी गई थी. कीवी टीम ने उस दौरान एडम मिल्ने के रूप में एक अतिरिक्त गेंदबाज खिलाया था जिसके बाद टीम को लगातार 4 जीत मिली, जहां अंत में टीम इंग्लैंड को हराकर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना फाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है.

बता दें कि कॉन्वे जब आउट हुए तो उन्होंने गुस्से में आकर अपना हाथ सीधे बैट पर मार दिया जिससे उन्हें फ्रैक्चर हो गया. चोट को देखते हुए एक्सरे करवाया गया जिसमें उनके फ्रैक्चर की पुष्टि की गई. अंत में न्यूजीलैंड ने अपने बयान में कहा कि, कॉन्वे वर्ल्ड कप से साथ आगामी भारत दौरे से भी बाहर हो चुके हैं. इसके बाद टीम को एक और कीपर की जरूरत थी जिसके बाद अब सीफर्ट को वापस टिम में लाया गया है. सीफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 12 मुकाबले में सिर्फ 12 रन ही बनाए थे. सीफर्ट ने अब तक 36 टी20 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 84 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. उनके नाम 5 अर्धशतक  और 37 छक्के हैं.

सीफर्ट के लिए आसान नहीं था सफर
सीफर्ट के करियर में अब तक काफी ड्रामा हुआ है. आईपीएल के पहले हाफ में ही वो कोरोना पॉजिटिव आ गए जिसके बाद उन्हें चेन्नई में आइसोलेट किया गया था. सीफर्ट ने उस पल को याद करते हुए कहा कि, वो उनके लिए काफी मुश्किल वक्त था. उन्होंने बताया कि वो आगे का नहीं सोच पा रहे थे. उस दौरान उन्हें डर भी लग रहा था. आईसोलेशन के खत्म होने के बाद सीफर्ट सीधे घर चले गए और फिर होम क्वारंटीन हो गए. इसके बाद वो कैरिबियन प्रीमियर लीग में गए और फिर उन्होंने आईपीएल का अपना दूसरा हाफ भी पूरा किया. इसके तुरंत बाद ही वो यूएई आईपीएल खेलने के लिए आ गए.