नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में 16 टीमों ने भाग लिया और तीन चरणों में होते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इसमें बाजी मारी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के चैंपियान बनने का मतलब ये नहीं कि उसके सभी खिलाड़ियों ने विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा भी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. जिसके आधार पर आईसीसी ने पूरे विश्व कप के खिलाड़ियों को मिलाकर सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार की और सबसे दुःख की बात ये है कि टूर्नामेंट में तीन मैच जीतने वाली टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है. वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम को इस टीम का कप्तान चुना गया है.
टॉप आर्डर में वॉर्नर और बाबर शामिल
आईसीसी द्वारा जारी टी20 विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम में सलामी बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के जोस बटलर को जगह मिली है. वॉर्नर ने पूरे टूर्नामेंट मने बल्ले से धमाल मचाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया. वॉर्नर के बल्ले से 48.16 के दमदार औसत के साथ कुल 289 रन निकले. जबकि बटलर के बल्ले से 89.66 के औसत से 269 रन निकलें. इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी बटलर ने पांच बल्लेबाजों को शिकार बनाया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टॉप आर्डर में नंबर तीन पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जगह मिली है. बाबर के बल्ले से 60.60 के औसत से 303 रन निकले हैं. जो कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं.
तीन स्पिन गेंदबाजों को किया शामिल
स्पिन गेंदबाजी और ऑलराउंडर के तौर पर इंग्लैंड को मोईन आली को जगह मिली है. जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया है. अली ने 131.42 के स्ट्राइक रेट से जहां 92 रन बनाए. वहीं 11 के औसत से 7 विकेट भी हासिल किए हैं. इसके अलावा टी20 विश्व कप में श्रीलंका को तरफ से हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज वानिंदु हसरंगा को भी जगह मिली है. हसरंगा ने 9.75 के औसत से 16 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा को जगह मिली है. जिनके नाम टूर्नामेंट में 12.07 के औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं.
तेज गेंदबाजी में बोल्ट और हेजलवुड भी शामिल
आईसी ने अपनी मजबूत प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया है. हेजलवुड के नाम 15.90 के औसत से 11 विकेट रहे जबकि बोल्ट ने भी 13.30 के ओसत से 13 विकेट हासिल किए हैं. इन दोनों के अलावा तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्किया को शामिल किया है. जिनके नाम 11.55 के औसत से नौ विकेट दर्ज हैं.
बल्लेबाजी क्रम के अनुसार आईसीसी की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-
1. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 48.16 का औसत, 289 रन
2. जोस बटलर (विकेटकीपर) (इंग्लैंड) 89.66 का औसत, 269 रन, पांच शिकार
3. बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान) 303 रन, 60.60 का औसत
4. चरित असलांका (श्रीलंका) 46.20 का औसत, 231 रन
5. एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका) 54.00 का औसत, 162 रन
6. मोईन अली (इंग्लैंड) 131.42 के स्ट्राइक रेट से 92 रन, 11 के औसत से 7 विकेट
7. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) 9.75 के औसत से 16 विकेट
8. एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया) 12.07 के औसत से 13 विकेट
9. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) 15.90 के औसत से 11 विकेट
10. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) 13.30 के ओसत से 13 विकेट
11. एनरिक नॉर्किया (दक्षिण अफ्रीका) 11.55 के औसत से नौ विकेट

