Ind vs Pak: बाबर आजम ने किया ऐलान-ए-जंग, कहा-जो हो चुका उसके बारे में नहीं सोच रहे, भारत को इस बार हरा देंगे

Ind vs Pak: बाबर आजम ने किया ऐलान-ए-जंग, कहा-जो हो चुका उसके बारे में नहीं सोच रहे, भारत को इस बार हरा देंगे

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम काफी कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान आज तक टीम इंडिया को मात नहीं दे पाई है, न तो टी20 में और न ही 50 ओवर फॉर्मेट में. ऐसे में 24 अक्टूबर मैच से पहले दोनों देशों के फैंस काफी जोश में हैं. मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से इस मैच पर अपनी राय दी है.  बाबर आजम ने पीसीबी मीडिया से बातचीत में साफ किया है कि, इस बार उनकी टीम भारत को मात देने में कामयाब रहेगी और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीतेगी. आजम ने कहा कि, वर्तमान में उनकी टीम पिछले मुकाबलों को याद नहीं कर रही है और पूरी तरह से विराट एंड कंपनी के खिलाफ मैच पर फोकस कर रही है. 


हमारी टीम का आत्मविश्वास काफी ऊपर 
बाबर आजम ने यहां बताया कि, जब आप एक बड़े टूर्नामेंट में जाते हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी आपका विश्वास रहता है. यानी की आपकी टीम को खुदपर भरोसा होना चाहिए जो फिलहाल हमारी टीम के पास काफी ज्यादा है. हम पिछली हार पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं और सिर्फ आने वाले मैचों के बारे में सोच रहे हैं.  हमें अपनी तैयारी और अपकमिंग मैच में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर पूरा भरोसा है.


भारत- पाक मैच में रहता है दबाव
आजम ने आगे बताया कि, भारत- पाक मैच जब भी होता है तो खिलाड़ियों पर दबाव रहता है. लेकिन उनकी टीम बिल्कुल शांत हैं और टीम इंडिया के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहती है. भारत- पाकिस्तान मैच हमेशा से ही एक हाई- इंटेसिटी मैच रहा है, जिससे खिलाड़ियों और टीमों पर दबाव आता है. लेकिन हमें पता है कि हमें शांत होकर क्रिकेट पर फोकस करना है.

कप्तान बाबर ने कहा कि, पाकिस्तान को UAE के कंडीशन के बारे में पता है और पिछले 3-4 सालों में हमने वहां काफी ज्यादा क्रिकेट खेला है. ऐसे में हम भारत के खिलाफ अपकमिंग मैच जरूर जीतेंगे. बाबर ने अंत में कहा कि, हमारे पास कई ऐसे अनुभवी बल्लेबाज हैं जो हमें अच्छा क्रिकेट खेलने में मदद करेंगे. अंत में बाबर ने सिर्फ इतना ही कहा कि, जो टीम अच्छा खेलेगी वहीं जीतेगी.