Ind vs Sco : जोरदार जीत के बाद गरजे जडेजा, कहा-हम ऐसा खेलें तो कोई टीम हरा नहीं सकती

Ind vs Sco : जोरदार जीत के बाद गरजे जडेजा, कहा-हम ऐसा खेलें तो कोई टीम हरा नहीं सकती

नई दिल्ली। दुबई के मैदान में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की. जिसमें रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को झकझोर डाला. इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर स्कॉटलैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और उनकी टीम सिर्फ 85 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा(30) और केएल राहुल(50 रन) ने धमाकेदार पारियां खेलकर लक्ष्य को सिर्फ 6.3 ओवर में ही हासिल करवा दिया. इस तराह आठ विकेट की तूफानी जीत के बाद जडेजा का मानना है कि अगर ऐसे खेलते रहे तो कोई नहीं हरा सकता है.

हमें कोई नहीं हरा सकता 
गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने चार ओवर के अपने स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट लिए. उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. जडेजा ने मैच के बाद कहा, "इस पिच पर गेंदबाजी करने में मजा आया, कई गेंद टर्न कर रही थी. पहला विकेट खास था. जब भी आप टर्निंग बॉल पर बल्लेबाज को आउट करते हैं, तो यह खास होता है. हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे. अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हमें कोई नहीं हरा सकता. टी20 में हमें इस तरह खेलना होगा." जडेजा के अलावा शमी ने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए लेकिन उन्हें इस अवार्ड के लिए नहीं चुना गया. जडेजा और शमी के अलावा बुमराह ने दो तो अश्विन ने एक विकेट हासिल किया.

अंतिम उम्मीद अफगानिस्तान 
बता दें कि भारत का नेट रन रेट 1.619 अब न्यूजीलैंड (1.277) से बेहतर है. ऐसे में भारत को सेमीफाइनल में जाने के लिए सिर्फ अफगानिस्तान से उम्मीदें हैं. अगर वह न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे. इस तरह भारत की अंतिम उम्मीद अब अफगानिस्तान पर टिकी हुई है.