नई दिल्ली। टीम इंडिया को पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भले ही बड़े अंतर से जीत मिली हो, लेकिन इसके बावजूद विराट की कप्तानी और टीम इंडिया के खिलाड़ी सवालों के घेरे में हैं. आज की तारीख विराट और भारतीय फैंस दोनों के लिए बेहद स्पेशल है. एक जीत टीम को सेमीफाइनल के करीब पहुंचाएगी तो वहीं हार के बाद हो सकता है विराट शायद अपना जन्मदिन भी न मनाएं. जी हां, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने 13 साल के करियर में विराट ने उन रिकॉर्ड्स पर कब्जा किया है जहां काफी कम खिलाड़ी अब तक पहुंच पाए हैं, लेकिन क्या कोहली आज एक और कीर्तिमान स्थापित कर पाएंगे और टीम को उस जीत तक पहुंचा पाएंगे जिसकी दरकार पूरे देश को है.
फैंस को निराश कर सकता है स्कॉटलैंड
बुधवार को हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भले ही स्कॉटलैंड को हरा दिया लेकिन टीम ने अंत तक लक्ष्य का पीछा किया. इस दौरान टीम लगातार लड़ती दिखी. एक बड़ी साझेदारी, एक अच्छा डेथ ओवर यहां न्यूजीलैंड की टीम को झटका दे सकती थी. ऐसे में भारतीय फैंस को भी इसी बात का डर लग रहा है. टीम इंडिया की गेंदबाजी पूरे टूर्नामेंट में ज्यादा अच्छी नहीं रही है. पिछले मैच को निकाल दें तो टीम ने सिर्फ 2 विकेट ही लिए थे. ऐसे में स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को रोकने के लिए टीम के गेंदबाजों को कुछ अच्छा करना होगा खासकर आखिरी ओवर्स में क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने आखिरी के 5 ओवरों में कुल 56 रन खाए थे.
इन खिलाड़ियों पर नजर
टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर हार्दिक पांड्या पर सभी की नजरें होंगी. पिछले मैच में इस बल्लेबाज ने 13 गेंदों में 35 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. ऐसे में स्कॉटलैंड के खिलाफ भी अगर ये चलता है तो मैच एकतरफा हो सकता है. वहीं स्कॉटलैंड की तरफ से जॉर्ज मुन्सी के पास वो ताकत है जिससे वो पावरप्ले को खतरनाक बना सकते हैं. 6 इनिंग्स में 29 रन उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ है.
पिच का हाल
यह दुबई में रात का मैच है, दूसरे हाफ में भारी ओस की संभावना है. यानी टॉस जीतकर कप्तान एक बार फिर पीछा करना चाहेगा. लेकिन क्या कोहली पर सिक्के की किस्मत मुस्कुराएगी, जो अब भारत के लिए अपने आखिरी 14 टॉस में से 13 हार चुके हैं. बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि दुबई की सतह कैसी है.
जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अश्विन के साथ शामिल होने से बस एक विकेट दूर हैं.
माइकल लीस्क का 164 का स्ट्राइक रेट कम से कम 50 गेंदों का सामना करने वालों के बीच प्रतियोगिता में तीसरा सर्वश्रेष्ठ है. वह अब तक नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. ऐसे में टीम उनका इस्तेमाल अच्छे से करना चाहेगी.
संभावित टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर
स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली वील

