टी20 विश्व कप के दौरान 12 बायो-बबल में रहेंगे 2,200 से ज्यादा लोग, 20,000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट

टी20 विश्व कप के दौरान 12 बायो-बबल में रहेंगे 2,200 से ज्यादा लोग, 20,000 से ज्यादा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। बीसीसीआई और ईसीबी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वीपीएस हेल्थ केयर की दी गई सेवाओं को जारी रखने का फैसला किया है. कुल 12 बायो बबल में खिलाड़ियों समेत 2,200 से ज्यादा लोग रहेंगे.  

वीपीएस हेल्थ केयर ग्रुप ने कहा है कि वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान 20,000 से अधिक आरटी-पीसीआर टेय्ट कारएगा. 100 लोगों की टीम और बुरजील अस्पताल के मेडिकल डॉक्टर की ड्यूटी होगी की वह बायो-बबल की सुरक्षा करें. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई), एमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यूएई स्थित वीपीएस हेल्थ केयर की मेडिकल सेवाओं को चालू रखने का फैसला लिया किया है.

16 टीमों के साथ, बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अधिकारीयों को मिला कर टी20 विश्व कप में 2200 से ज्यादा लोग होंगे. हेल्थ केयर ग्रुप ने एक पूरा सेफ और सावधानी पूर्ण एक प्लान तैयार किया है, जो बायो-बबल को सुरक्षित रखेगा. 100 लोगों कि बुरजील अस्पताल की टीम ग्रउंड पर हर चीज़ की देख-रेख करेगी.