शारजाह। नामीबिया ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आयरलैंड की टीम को मात देकर सुपर-12 चरण में प्रवेश कर लिया है. आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप ए मुकाबले में नामीबिया ने आयरलैंड को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और उसने सुपर-12 में भारत के ग्रुप 2 में जगह बनाई है. पहले दौर के ग्रुप ए में नामीबिया ने अपने तीन में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की और चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.
टॉस जीतकर हारा आयरलैंड
मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी चुनी मगर नामीबियाई गेंदबाजों के आगे उनकी एक भी न चली और टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 125 रन ही बना सकी. आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 38 रन पॉल स्टर्लिंग ही बना पाए. जबकि नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट जैन फ्रिलिंक ने लिए. इस तरह 127 रनों के लक्ष्य को नामीबिया ने आसानी से दो विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. उनकी तरफ से कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने नाबाद 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को आसानी से सुपर-12 चरण में पहुंचा दिया. कप्तान इरास्मस के साथ गेंदबाजी में दो विकेट चटकाने वाले विसे भी 28 रन बनाकर नाबाद रहे और नामीबिया ने 18.3 ओवर में ही 126 रन बना डाले. इससे पहले नामीबिया के सलामी बल्लेबाज क्रेग विलियम्स (15) और ज़ेन ग्रीन (24) ने भी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
10 ओवर के बाद पलट गई बाजी
10 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर 71 रन था. दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम की रन गति कम होने लगी. कप्तान बलबिर्नी भले ही 17वें ओवर तक टिके रहे लेकिन रन गति को बढ़ाने में योगदान नहीं दे सके. वह फ्रिलिंक की गेंद पर पगबाधा आउट हुए इसके बाद टीम के चार खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए और आयरलैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. नामीबिया के लिए जान फ्राइलिंक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके. डेविड विसे ने 22 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया जबकि जेजे स्मिट और बर्नार्ड स्केाल्ट्ज को एक-एक विकेट मिला.