हार के बाद मैदान से बाहर जा रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, पाकिस्तानी फैंस चिल्लाने लगे 'सिक्योरिटी- सिक्योरिटी', ये है पूरा मामला

हार के बाद मैदान से बाहर जा रहे थे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, पाकिस्तानी फैंस चिल्लाने लगे 'सिक्योरिटी- सिक्योरिटी', ये है पूरा मामला

नई दिल्ली। वर्ल्ड टी20 से पहले पाकिस्तानी फैंस चाहते थे कि उनकी टीम कैसे भी इस बार भारत को हरा दे. 24 अक्टूबर को कुछ ऐसा ही हुआ और टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार मिली. लेकिन इससे भी ज्यादा फैंस की चाहत न्यूजीलैंड की टीम को मात देना था, कारण था टीम का इससे पहले पाकिस्तान दौरे पर न आना और अंत में मना कर देना. तब से ही फैंस का गुस्सा न्यूजीलैंड के खिलाफ आसमान पर था. कल के मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर 5 विकेट से जीत हासिल कर इस बात पर मुहर लगा दी कि वो सेमीफाइनल में जाने के लिए तैयार है. लेकिन हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम जैसे ही मैदान से बाहर जा रही थी, पाकिस्तान के फैंस ने अचानक 'सिक्योरिटी- सिक्योरिटी' का नारा लगाना शुरू कर दिया. फैंस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. 


न्यूजीलैंड से मिली जीत के बाद ड्राइवर सीट पर पाकिस्तान
मेन इन ग्रीन अब अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है. टीम ने अपने टेबल में मौजूद दोनों टॉप टीमों को मात दे दी है. पहले मैच में टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया तो वहीं कल के मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड को 134 रनों पर रोक दिया. इसके बाद रनों का पीछा करने आई पाकिस्तान टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया. पाकिस्तान को अब अपने अगले मुकाबले अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ खेलने हैं.