टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है और स्कॉटलैंड ने पहली बार मेन राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. गुरूवार को खेले गए सेकेंड राउंड मैच में स्कॉटलैंड ने ओमान को 8 विकेट से मात देकर दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. इससे पहले स्कॉटलैंड की टीम साल 2007, 2009 और 2016 में टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुकी है लेकिन इस दौरान टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी.
5 नवंबर को भारत से भिड़ंत
5 नवंबर से सुपर 12 मैच के मुकाबले शुरू होने वाले हैं जहां भारत और स्कॉटलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. 5 नवंबर का दिन इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इस दिन भारतीय कप्तान का जन्मदिन है. विराट कोहली इस दिन अपना 33वां जन्मदिन मनाएंगे. वहीं ये वर्ल्ड कप उनके लिए फाइनल टी20 वर्ल्ड कप भी होगा क्योंकि वो पहले ही ये ऐलान कर चुके हैं कि इसके बाद वो कप्तानी छोड़ देंगे.
भारत और स्कॉटलैंड टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ एक बार ही भिड़े हैं. साल 2007 में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने थीं लेकिन बारिश के कारण ये मैच रद्द हो गया था. स्कॉटलैंड की टीम फॉर्म में है और अब तक टीम अपने तीनों मुकाबले जीत चुकी है. साल 2016 में टीम ने ओमान को हराकर अपने सफर खत्म किया था तो वहीं इस साल टीम अपने सभी मैच जीत चुकी है.
तीनों मुकाबले जीत चुकी है स्कॉटलैंड
स्कॉटलैंड अपने क्वालीफाइंग राउंड में ग्रुप बी में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है. टीम ने उस वक्त बांग्लादेश को चौंका दिया जब उसने विरोधी पर 6 रनों से जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने पापुआ न्यू गिनी को 17 रनों से हराया और फिर अंत में ओमान को भी मात दे दी.
सुपर 12 में बड़ी जंग
अब टीम को सुपर 12 में कई बड़ी टीमों के साथ मैच खेलना है जिमसें पहली ही मैच भारत और फिर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ है. स्कॉटलैंड ने अब तक 73 टी20 मैच केले हैं जिसमें उसे 34 में जीत और 35 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया इंडिया सुपर 12 के दूसरे ग्रुप में है. पांच टीमें पहले ही इस ग्रुप में आ चुकी हैं वहीं छठी टीम का पता शुक्रवार को ग्रुप ए मैच के क्वालीफाइंग राउंड में पता चलेगा. श्रीलंका फिलहाल दोनों मैच जीतकर टॉप पर है. शुक्रवार को टीम का मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ है.