Nz vs Nam : Live मैच में बड़ा हादसा, ईश सोढ़ी के सिर पर लगी गेंद, बाल-बाल बची आंख

Nz vs Nam : Live मैच में बड़ा हादसा, ईश सोढ़ी के सिर पर लगी गेंद, बाल-बाल बची आंख

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 कप के सेमीफाइनल में जाने के लिए प्रबल दावेदार में शुमार न्यूजीलैंड का सामना नामीबिया से था. तभी न्यूजीलैंड के लिए एक बूरी घटना होते-होते रह गई जब उनके स्पिनर ईश सोढ़ी के सिर पर सीधा गेंद लगी और वह बाल-बाल बच गए. अगर गेंद काफी तेजी से सोढ़ी को हिट कर जाती तो क्रिकेट के मैदान में कोई अनहोनी भी देखने को मिल सकती थी. 

सोढ़ी के सिर पर लगी गेंद 

दरअसल, नामीबिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते ही नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 86 रन पर ही उसके चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे.  इसी बीच पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी करने ईश सोढ़ी आए और ऊनकी पहली ही गेंद पर बल्लेबाजी करने वाले ग्रीन ने सामने की तरफ करार शॉट मारा और गेंद सीधे सोढ़ी के सिर के हिस्से में माथे की तरफ जा लगी. जिस पर सोढ़ी थोड़ी देर तक मैदान में कराहते नजर आए हालांकि भायशाली रहे कि गेंद उनकी आँख पर नहीं लगी और वह गंभीर चोट से बच गए. इस घटना के थोड़ी देर बाद सीधी फिर से अगली गेंद फेंकने के लिए तैयार हो गए और सब कुछ सामान्य हो गया.