24 में से डाली 18 डॉट गेंदें, तो दूसरे ने 19 गेंदों पर लुटा दिए 60 रन, इतिहास में दर्ज हुई ये हिट एंड फ्लॉप जोड़ी

24 में से डाली 18 डॉट गेंदें, तो दूसरे ने 19 गेंदों पर लुटा दिए 60 रन, इतिहास में दर्ज हुई ये हिट एंड फ्लॉप जोड़ी

नई दिल्ली। दुबई में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जहां सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के उपर जमकर हलाल बोला. वहीं, जोश हेजलवुड ने उनको पूरे मैच के दौरान बांधकर रखा. हेजलवुड की गेंदों का न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जवाब नहीं दे सके. यही कारण हैं कि फाइनल मुकाबले में उन्होंने इतिहास रच डाला तो उनके साथी गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इतनी मार पड़ी कि उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. जिसे वह कभी नहीं याद रखना चाहेंगे.

 

24 में 18 गेंदे डाली डॉट 
दाएं हाथ के हेजलवुड ने मैच की शुरुआत में ही पॉवरप्ले के दौरान तीन ओवर डाले और सिर्फ 11 रन दिए. जबकि इसके आलावा पूरे विश्व कप में तूफानी बल्लेबाजी करने वाले डैरेल मिचेल को भी 11 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इस तरह पूरे विश्व कप के दौरान हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 7 पावरप्ले विकेट लिए. जबकि उनके चार ओवर के स्पेल की बात करें तो इस दौरान उन्होंने 18 गेंदे डॉट फेंकी और तीन विकेट हासिल किए. इस तरह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अब उनके नाम कुल 11 विकेट हो चुके हैं.

 

पठान के बराबर पहुंचे हेजलवुड
चार ओवर के अपने स्पेल में 16 रन देकर तीन विकेट लेने के साथ हेजलवुड ने एक भारतीय तेज गेंदबाज के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. इससे पहले साल 2007 आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत के स्विंग गेंदबाज इरफान पठान ने भी चार ओवर के स्पेल में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. इस मैच में भारत को जीत भी मिली थी.  

 

स्टार्क ने खाए 60 रन 
ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड जहां एक तरफ डॉट गेंदे डालकर बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे. वहीं दूसरी तरफ मिचेल स्टार्क रन लुटाकर उस दबाव को कम करते जा रहे थे. यही कारण है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की और उनके कप्तान केन विलियमसन ने स्टार्क के एक ओवर में 22 रन बना डाले. इस तरह चार ओवर के स्पेल में स्टार्क ने 60 रन लुटाए. जो कि आईसीसी टी20 फाइनल में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है.