नई दिल्ली. हर गेंद पर बदलते समीकरण और तेज होती धड़कन. हर रन पर बढ़ता जीत और हार का फासला. सेमीफाइनल की ये बेमिसाल जंग और फाइनल का टिकट पाने की ये रोमांचक रेस ऑस्ट्रेलिया ने दुबई के मैदान में जोरदार अंदाज में अपने नाम की. इसी के साथ कंगारुओं ने ग्रुप चरण में लगातार पांच मैच जीतकर कोहराम मचाने वाली पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप 2021 से छुट्टी भी कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से मिले 177 रन का लक्ष्य पांच विकेट खोकर रोमांचक अंदाज में अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने छठे विकेट के लिए 81 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. डेविड वॉर्नर का योगदान भी अहम रहा जिन्होंने 30 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेलकर टीम को बढि़या शुरुआत दी. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. वहीं वेड सिर्फ 17 गेंदों पर 41 रन बनाकर लौटे तो स्टोइनिस ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए. वेड ने तो 19वां ओवर करने आए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शान से फाइनल में पहुंचाया. इसी के साथ ये भी तय हो गया कि इस बार टी20 क्रिकेट को उसका नया चैंपियन मिलेगा. वो इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में टक्कर न्यूजीलैंड की टीम से होगी और इन दोनों ही टीमों के हाथ अभी तक टी20 वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी तक नहीं पहुंच सके हैं.
पाकिस्तान ने यूं दिखाया जज्बा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (39 रन, 34 गेंद, 5 चौके) ने इस मुकाबले में टॉस जरूर गंवाया, लेकिन दिल नहीं हारे. टीम की जबरा जोड़ी आजम और मोहम्मद रिजवान (67 रन, 52 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के) ने बड़े मैच में एक ऐसे अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की, जिसके लिए इससे पहले की पाक टीमें जानी नहीं जाती थीं. बाबर शुरू से लय में थे और उन्होंने तेजी से रन बनाने का काम अपने जिम्मे लिया. नतीजा अच्छा रहा और पाकिस्तान ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाए जो इस टूर्नामेंट में पहले छह ओवर में उसका सर्वाधिक स्कोर भी रहा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने तीसरे ओवर में ही ग्लेन मैक्सेवल के रूप में स्पिन आक्रमण आजमाया. फल मिलता दिखा और रिजवान ने गेंद हवा में खड़ी कर दी. हालांकि बहुत कोशिशों के बाद भी डेविड वॉर्नर इस कैच को नहीं लपक सके. रिजवान ने तब खाता भी नहीं खोला था. रिजवान ने इसका फायदा उठाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद हालांकि मैक्सवेल और एडम जैम्पा ने दबाव बनाया जिसका असर भी खूब दिखा. दबाव में आकर बाबर ने लेग स्पिनर जैम्पा के पहले ओवर में स्लॉग स्वीप करके लांग ऑन पर वॉर्नर को आसान कैच दिया. पहले विकेट के लिए बाबर और रिजवान ने 71 रन जोड़े.
फखर जमां ने भी दिखाया जलवा
एक तरफ से रिजवान धूम मचा रहे थे तो दूसरे छोर पर फखर जमां ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया. फखर ने पर्याप्त समय क्रीज पर बिताने के बाद हेजलवुड की गेंद पर सीधा छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाए. इस ओवर में रिजवान ने भी छक्का जमाया. आखिरकार रिजवान पेसर स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर पवेलियन लौट गए. तब तक वो दूसरे विकेट के लिए फखर के साथ 72 रनों की बेहद अहम साझेदारी कर चुके थे. रिजवान जब आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 17.2 ओवर में 143 रन पर दो विकेट हो चुका था. हालांकि पाकिस्तान के लिए अच्छी बात ये रही कि तब तक फखर रंग में लौट चुके थे. उन्होंने स्टार्क की गेंद पर तीन छक्के लगाए. हालांकि रिजवान के आउट होने के बाद आसिफ अली (शून्य) और शोएब मलिक (एक) के विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन फखर जमां ने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 32 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाकर पाकिस्तान को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों विशेषकर जोश हेजलवुड का अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं था. उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटाए. दोनों स्पिनरों एडम जैम्पा (22 रन देकर एक) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन ओवर में 20 रन) ने किफायती गेंदबाजी की. वहीं मिचेल स्टार्क (38 रन देकर दो) और पैट कमिंस (30 रन देकर एक) ने भी विकेट लिए.

