नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों को लेकर कहा जा रहा था कि ये खिलाड़ी अगर चल गए तो वो मैच को एकतरफा कर सकते हैं. लेकिन पूरे मैच में ऐसा कुछ नहीं हो पाया और टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को मुंह की खानी पड़ी. लिस्ट में सबसे ऊपर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पंड्या और सूर्युकमार यादव थे. भारत को यहां पहले ही मुकाबले में 10 विकेट से मात खानी पड़ी और वो भी पाकिस्तान के हाथों. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मात दी है. सालों तक वनडे और टी20 वर्ल्ड कप्स में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के लिए ये किसी सपने जैसा था और आखिर में टीम ऐसा करने में कामयाब रही. अब हार के बाद विराट एंड कंपनी के टीम सेलेक्शन पर कई पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा रहे हैं जिसमें पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर बड़ा बयान दे दिया है.
वरुण को खिलाना एक गलती
सलमान बट्ट ने एक बयान में कहा है कि, टीम इंडिया ने सबसे बड़ी गलती वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में खिलाकर की. ऐसा इसलिए था क्योंकि बाबर आजम की टीम ने इस गेंदबाज को बेहद आसानी से खेला. चक्रवर्ती को यहां अश्विन की जगह खिलाया गया था. हालांकि स्पिनर के लिए ये मैच किसी बुरे सपने जैसा था जहां उसे 33 रन पड़े तो वहीं एक भी विकेट हाथ नहीं लगा.
पाकिस्तान में हर बच्चा ऐसी क्रिकेट खेलता है
भारतीय गेंदबाज के प्रदर्शन को लेकर एक्स पाकिस्तान कप्तान बट्ट ने चक्रवर्ती की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि, इस तरह की गेंदबाजी को पाकिस्तान का हर बच्चा गली क्रिकेट में खेलता है. अपने यूट्यूब चैनल पर बट्ट ने चक्रवर्ती के सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाया और कहा कि, वरुण चक्रवर्ती भले ही एक मिस्ट्री स्पिनर हैं लेकिन हमने अपनी गलियों में बचपन में काफी टेप बॉल क्रिकेट खेली है.
बट्ट ने यहां चक्रवर्ती की तुलना सीधे श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस से की है. उन्होंने कहा कि, मेंडिस ने शुरू में कई टीमों को परेशान किया लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि, एक समय ऐसा था जब मेंडिस को श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल करना बंद कर दिया था क्योंकि अंत में वो उनके लिए मिस्ट्री नहीं रहे. भारतीय गेंदबाजी लाइनअप को लेकर उन्होंने कहा कि, टीम के पास पेस अटैक उतनी अच्छी नहीं है. ऐसे में टीम को यहां सोच विचार करने की जरूरत है.