नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारत के बीच 24 अक्टूबर के मुकाबले को 2 दिन बीत चुके हैं. कई भारतीय फैंस इस हार के दर्द से बाहर आ चुके हैं और न्यूजीलैंड के साथ अगले मुकाबले के लिए तैयार हैं. लेकिन इस बीच अब भी कई चीजें ऐसी हैं जिसको लेकर लगातार नए विवाद जन्म ले रहे हैं. पहले फैंस ने मोहम्मद शमी को ट्रोल किया तो वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनिस के बयान पर भारत के साथ पड़ोसी मुल्क में भी हड़कंप मच गया है. दरअसल वकार ने पाक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के मैदान पर हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ने को मैच का सबसे अच्छा लम्हा बताया था.
अब जाकर मांगी माफी
वकार के इस बयान के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स इसे बेतुका बता चुके हैं जबकि फैंस ने वकार से माफी मांगने को कहा है. इस विवाद के बाद वकार ने कहा कि, उन्होंने आवेश में आकर यह बात बोल दी थी, वह इसके लिए माफी मांगते हैं. एक न्यूज चैनल डीबेट के दौरान पाकस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने ये बात कही थी, जिसके बाद ये विवाद बढ़ता चला गया. इस बयान पर कई पाकिस्तानी फैंस ने भी वकार को माफी मांगने पर मजबूर किया था.
ट्वीट में लिखा ये
वकार यूनिस ने अपने माफी वाले ट्वीट में लिखा कि, आवेश में आकर मैंने ये बात कही थी. मैंने ऐसा कुछ कहा, जो मेरा कहने का मतलब नहीं था. इससे काफी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं, मेरा ऐसा मकसद बिल्कुल नहीं था, सच में गलती हो गई. खेल लोगों को रंग और धर्म से हटकर जोड़ता है.
हमें क्रिकेट की दुनिया को जोड़ने की जरूरत
वकार के इस कमेंट पर कई पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स ने अपनी नाराजगी जताई है. क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि हमें क्रिकेट की दुनिया को जोड़ने की जरूरत है, धर्म से बांटने की नहीं. भोगले ने कहा कि हम जैसे खेलप्रेमियों के लिए लोगों को यह बताना बहुत मुश्किल हो जाता है कि यह सिर्फ खेल है, सिर्फ एक क्रिकेट मैच है. उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि पाकिस्तान में बहुत सारे खेलप्रेमी इस टिप्पणी को खतरनाक तौर पर समझेंगे और मेरी बात का समर्थ करेंगे.