सलाम क्रिकेट : अजिंक्‍य रहाणे ने कसा तंज, जिस खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना जाता वही सबसे अच्‍छा होता है

सलाम क्रिकेट : अजिंक्‍य रहाणे ने कसा तंज, जिस खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना जाता वही सबसे अच्‍छा होता है

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए जब पहली बार टीम इंडिया का ऐलान चार सितंबर को हुआ तो सभी लोग चुनी गई टीम पर सवाल उठाने लगे थे. क्योंकि इसमें युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव को बाहर जबकि श्रेयस अय्यर को रिजर्व में रखा गया था. सभी का मानना था कि यूएई की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर चहल को होना चाहिए. हालांकि इसके बाद जब बीसीसीआई ने अंतिम टीम की सूची आईसीसी को सौंपी तो उसमें एक और बदलाव कर डाला. अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया. जबकि अक्षर को रिजर्व में भेज दिया गया. इस तरह टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर आज तक के 'सलाम क्रिकेट' कार्यक्रम के ख़ास सो 'रहाणे की राय' पर अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमेशा यही कहा जाता है कि जो खिलाडी टीम में नहीं होता वह सबसे अच्छा होता है.

रहाणे ने कहा, "हमारे यहां क्या पूरी दुनिया में ऐसा कहा जाता है कि जो खिलाडी टीम में नहीं होता वह सबसे अच्छा होता है और जो खिलाड़ी टीम में होता है उस पर सवाल उठता है कि अरे ये क्यों टीम में है और उसकी जगह दूसरा खिलाडी होना चाहिए. मेरे विचार से जो टीम आपने चुनी है उस पर भरोसा करना चाहिए और उन्हें सपोर्ट करना चाहिए. अगर हम भारत से उन्हें समर्थन और प्यार देंगे तो उनका मनोबल काफी बढ़ेगा."

धोनी से होगा काफी फायदा 
वहीं धोनी के टीम इंडिया का मेंटोर बनने पर रहाणे का मानना है कि उनका चीजों को साधाराण रखना ही सबसे बड़ी सफलता की कुंजी है. धोनी के टीम इंडिया में शामिल होने पर रहाणे ने कहा, "महेंद्र सिंह धोनी का सभी खिलाड़ी सम्मान करते हैं और हर कोई उनके टीम में आने से खुश होगा. धोनी की बात करें तो वह इस फटाफट फॉर्मेट में चीजें इतनी साधारण रखते हैं कि पता ही नहीं चलता है. यही कारण है कि धोनी इतने सफल कप्तान हैं और उनके होने से टीम इंडिया के पास इस टूर्नामेंट को जीतने का अच्छा मौका भी है."

अश्विन के चयन से काफी ख़ुशी हुई 
स्पिन गेंदबाजी विभाग में टीम इंडिया में काफी समय बाद सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में अनुभवी आर. अश्विन की वापसी हुई है. अश्विन की वापसी को लेकर रहाणे ने कहा, "सभी स्पिनर्स कमाल के हैं और मैं किसी भी खिलाडी को एक्स फैक्टर का टैग नहीं देना चाहूंगा. वरुण ने इस सीजन आईपीएल में  कमाल की गेंदबाजी की है. इस तरह उनकी फॉर्म का फायदा टीम इंडिया को टूर्नामेंट में जरूर मिलेगा. बाकी अश्विन और जडेजा भी टीम में शामिल हैं. अश्विन का अगर आप देखें तो उन्होंने भले ही पिछले दो आईपीएल सीजन में ज्यादा विकेट नहीं लिए हो लेकिन उन्होंने रन नहीं दिए हैं और बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखा है. लोग भले ही आकड़ों पर बात करते हो लेकिन मेरे लिए इससे ज्यादा गेंदबाज कैसे मैच के दौरान दबाव बना रहा है वह भी मायने रखता है. इसलिए अश्विन के चयन से मुझे काफी ख़ुशी है."

 

पाकिस्तान के खिलाफ आगाज करेगा भारत 
बता दें कि टीम इंडिया मिशन टी20 विश्व कप में पहला महामुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलेगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान उनका पहला और आखिरी टी20 विश्व कप है. जिसमें वह जीत हासिल कर पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की ट्राफी हाथ से उठाना चाहेंगे.