नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के फैंस सहित पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को इन दोनों देशों के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है. जब भी भारत -पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला होता है, सभी क्रिकेट पंडितों से लेकर दिग्गज खिलाड़ियों तक मैच से पहले काफी जुबानी जंग देखने को मिलती है. इसी बीच यूएई की गर्मी में ऐसा माना जा रहा है कि जिस टीम के पास दमदार स्पिन गेंदबाज होंगे वह टीम जीतने की हकदार होगी. इस कड़ी में आज तक के 'सलाम क्रिकेट' कार्यक्रम में मौजूद हरभजन सिंह ने भारत की ऐसी स्पिन जोड़ी का नाम बताया है जो इस महामुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटा सकती है.
टीम इंडिया में टी20 विश्व कप के लिए स्पिन गेंदबाजी विभाग में अनुभवी आर. अश्विन, रविन्द्र जडेजा के साथ युवा स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर शामिल हैं. इन गेंदबाजों में दो का चुनाव करते हुए हरभजन ने कहा, "मेरे विचार से अगर टीम इंडिया दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में रविन्द्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी के साथ उतरती है तो काफी फायदा होने वाला है. जिसमें जडेजा अगर रन न देकर दबाव बनाता है और वरुण को अभी तक किसी ने देखा नहीं है. वो विकेट के लिए अगर जाते हैं तो यह जोड़ी धमाल मचा देगी. फिर इससे फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन सी टीम खेल रही है."
पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिन खेलने में हैं कमजोर
हरभजन ने आगे कहा कि यह पूरी दुनिया में झूठी हवा फैली हुई है कि पाकिस्तान अच्छी स्पिन गेंदबाजी खेलता है. हरभजन ने आगे कहा, "सभी कहते हैं कि पाकिस्तान स्पिन गेंदबाजी अच्छी खेलता है लेकिन शेन वार्न ने कहा था कि पाकिस्तान से ज्यादा भारत अच्छी स्पिन खेलता है. क्योंकि वार्न का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ खराब है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा है. इससे मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान स्पिन गेंदबाजों को अच्छे से खेलता है."
अंत में अमित मिश्रा ने भी हरभजन की बनाई जोड़ी की सराहना करते हुए कहा, "पाकिस्तान ने अभी तक भारतीय स्पिन गेंदबाजों को खेला नहीं है. ऐसे में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए हमारे स्पिन गेंदबाज काफी प्रमुख रहने वाले हैं. जब हमारे स्पिन गेंदबाजों को खेलने में भारत के बल्लेबाजों को समस्या होती है तो फिर पाकिस्तान के लिए ये सभी गेंदबाज बड़ी चुनौती साबित होंगे. मेरे विचार से भी वरुण और जडेजा को टीम में लेना चाहिए."