सलाम क्रिकेट : भारत से टक्‍कर तो ठीक, लेकिन इस टीम को नहीं छोड़ेंगे... जानिए शोएब अख्‍तर ने ऐसा क्‍यों कहा

सलाम क्रिकेट : भारत से टक्‍कर तो ठीक, लेकिन इस टीम को नहीं छोड़ेंगे... जानिए शोएब अख्‍तर ने ऐसा क्‍यों कहा

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर है और भारत-पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस मुकाबले से पहले दोनों देशों के क्रिकेट पंडितों और दिग्गजों के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच दुबई में आयोजित आज तक के सलाम क्रिकेट कार्यक्रम में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि इस बार हमारा असली दुश्मन भारत नहीं बल्कि न्यूज़ीलैण्ड है. भारत के खिलाफ नतीजा कुछ भी हो लेकिन न्यूजीलैंड को धोना है.

गौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने पाकिस्तान दौरे पर गई थी. जहां पर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए न्यूजीलैंड ने खेलने से मना कर दिया और उनकी टीम बिना खेले स्वदेश वापस चली गई थी. इस घटना से दुनिया भर में पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ा था. जिसका जिक्र करते हुए अख्तर ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कहा, " हमारी पाकिस्तान की टीम को गुस्सा भारत के खिलाफ नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ निकालना चाहिए. क्योंकि उनकी टीम पाकिस्तान दौरे पर आई और बीच में दौरा छोड़कर चली गई. इसलिए पाकिस्तान को असली बदला उनसे लेना है. उन्होंने काफी गलत किया है. "

180 या उससे अधिक बनता है पाकिस्तान तो जीत सकता है मैच 

हरभजन ने किया अख्तर पर पलटवार 
इस कार्यक्रम में अख्तर के साथ हरभजन सिंह भी मौजूद थे. उन्हने अख्तर की बात का जवाब देते हुए कहा, "पाकिस्तान 180 या 200 रन बना ले तो. लेकिन उकी टीम में कितने बल्लेबाज हैं जो 200 या 180 रन तक बना सकते हैं. इसके बारे में भी बताना चाहिए. मेरे विचार से भारत का पलड़ा इस विश्व कप में भी भारी है और वह पाकिस्तान को हरा कर आगे विश्व कप भी अपने नाम कर सकता है. टीम में बैलेंस कमाल का है और सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं."