सलाम क्रिकेट : इन 2 बातों का ध्‍यान रख टीम इंडिया बनेगी चैंपियन, रैना से लेकर कार्तिक तक सबका एक ही मंत्र

सलाम क्रिकेट : इन 2 बातों का ध्‍यान रख टीम इंडिया बनेगी चैंपियन, रैना से लेकर कार्तिक तक सबका एक ही मंत्र

 नई दिल्ली। यूएई और ओमान में आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में दो चीजें सभी टीमों के लिए जीत और हार का बड़ा अंतर पैदा कर सकती है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपकी टीम कैसी है या उसमें कितने धुरंधर खिलाडी है. कुछ ऐसा ही टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक का भी मानना है. दूबई में आज तक के आयोजित ''सलाम क्रिकेट' कार्यक्रम में  दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना ने जहां टीम इंडिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया. वही यह भी बताया कि इस टी20 विश्व कप में ओस और टॉस काफी महत्वपूर्ण रोल अदा कर करने वाले हैं.  

ओस से पाना होगा पार 
यूएई के मैदानों में में इन दिनों रात के समय मैच की दूसरी पारी के दौरान काफी ओस गिर रही है. जिसके चलते रात के समय गेंदबाजी करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ऐसे में टॉस जीत कर सभी टीमें गेंदबाजी करना चाहेंगी. जिसको लेकर सुरेश रैना ने कहा, "टॉस का काफी फर्क पड़ता है लेकिन वह आपके हाथ में नहीं है. इसके आलावा आपको अपनी टीम को चुनौतियों से निपटने के लिए मजबूत बनाने पर ध्यान देना होगा. उसके बाद ओस की बात करें तो गीली गेंद से अभ्यास करना होगा और उसके साथ खेलने की आदत डालनी होगी क्योंकि क्रिकेट में ओस आज से नहीं बल्कि कई सालों से एक बड़ा कारण बनती रही है. भारत में भी ओस गिरती है तो गेंदबाजों को अलग वैरियेशन जैसे कि नकल बाल पर भी फोकस करना होगा.अश्विन के पास भी कैरम बॉल है. इसलिए आपको टॉस के साथ-साथ 40 ओवर बढ़िया क्रिकेट खेलने में भी ध्यान देना होगा."

ओस है सबसे बड़ी विलेन 
कार्तिक ने टॉस और ओस को प्रमुख विलेन बताते हुए कहा, "मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि 2016 के पिछले टी20 विश्व कप में हम वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान पर उतरे और टॉस हारने के बाद 190 से उपर का स्कोर बनाया. उसके बाद दूसरी पारी में ओस आई और हमारी प्रमुख विलेन बनी. जिसके चलते वेस्टइंडीज से हम हार गए. इस तरह वही ओस यूएई के मैदानों में भी है. जिससे हमें पार पान होगा क्योंकि कब मौका आपके हाथ से निकल जाए नहीं कहा जा सकता है. हां इतना जरूर है कि भारती टीम काफी सॉलिड नजर आ रही है और खिताब की प्रबल दावेदार है. लेकिन टी20 क्रिकेट में टीम कितनी भी सॉलिड क्यों न हो किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है और इसमें किस्मत का भी अहम रोल रहता है."