सलाम क्रिकेट : सुनील गावस्‍कर ने पहचानी थी वसीम अकरम की ये खूबी, जिसके बाद इमरान खान भी करने लगे शिकायत

सलाम क्रिकेट : सुनील गावस्‍कर ने पहचानी थी वसीम अकरम की ये खूबी, जिसके बाद इमरान खान भी करने लगे शिकायत

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का कोई भी मुकाबला हो, ये हमेशा ही खास रहता है. दोनों टीमों के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें दूसरी टीमों के मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ खेलने में ज्यादा मजा आता है. इस दौरान कई क्रिकेटर्स का टैलेंट इन्हीं मैचों में पहचाना जाता है. कुछ ऐसा ही स्विंग के सुल्तान और पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ भी हुआ जब उनका टैलेंट भारत के पूर्व लेजेंड बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने पहचाना था. दुबई में आयोजित आज तक के कार्यक्रम में सुनील गावस्कर ने वो लम्हा याद किया जब उन्होंने वसीम अकरम के टैलेंट की पहचान की थी.

सुनील गावस्कर और वसीम अकरम इस कार्यक्रम का हिस्सा थे. इस दौरान सुनील गावस्कर ने भारत- पाक मैच को लेकर बात करते हुए वसीम अकरम का एक ऐसा किस्सा बताया जो किसी को भी नहीं पता था. सुनील गावस्कर ने बताया कि, साल 1985 में जब इमरान खान को वापस पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था तब मुकाबला भारत के खिलाफ ही था और उस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर गावस्कर भी चौंक गए.

वसीम अकरम की गेंद देख चौंक गए थे गावस्कर

सुनील गावस्कर ने इस किस्से को याद करते हुए कहा कि वसीम अकरम उस दौरान मुझे गेंदबाजी कर रहे थे और टीम के कप्तान इमरान खान मिड ऑफ पर खड़े थे. मैंने स्ट्राइक ली थी और तभी वसीम ने एक शॉर्ट पीच गेंद फेंकी. ये गेंद इतनी शॉर्ट थी कि, ये सीधे मेरे मुंह के पास से गुजरती हुई विकेटकीपर के ग्लव्स से लगकर सीधे डीप फाइन लेग के फील्डर के पास चली गई.

गावस्कर ने कप्तान से की थी अकरम की तारीफ

सुनील गावस्कर ने आगे बताया कि, गेंद पीछे जाते ही मैंने बाय का रन लिया और सीधे इमरान से कहा कि इमी(इमरान) ये लड़का अगर चाहे तो और तेज डाल सकता है न?' इसके जवाब में इमरान ने कहा कि, हां यार, मैं उसे कब से बोल रहा हूं, लेकिन ये स्विंग करना चाहता है.'

 

वसीम अकरम के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने कुल 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में की थी जबकि टेस्ट में उन्हें पहली बार साल 1985 में मौका मिला था. टेस्ट में उन्होंने रिकॉर्ड 414 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि वनडे में वो 500 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और अपने नाम 502 विकेट किए हैं. वसीम अकरम 5 विकेट 25 बार ले चुके हैं तो वहीं टेस्ट में उन्होंने 6 बार ये कारनामा किया है. अकरम ने साल 2003 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला और साल 2002 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.