नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं. जबसे वह टीम के साथ जुड़े है तबसे वह हर युवा खिलाडी जैसे की ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती और इशान किशन को सलाह देते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कप्तान विराट कोहली के साथ भी उनकी चर्चा की तस्वीरें सामने आती रहती है. ऐसे में धोनी के साथ कई सालो तक न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलने वाले सुरेश रैना ने दुबई में आयोजित आज तक के 'सलाम क्रिकेट' कार्यक्रम में उन पांच चीजों के बारे में बताया है. जो कोहली को पहली बार आईसीसी ट्राफी दिला सकती है. रैना का मानना है कि धोनी के आने से टीम इंडिया के विश्व कप जीत की राह आसान लग रही है.
रैना ने सबसे पहले धोनी के टीम में होने से युवाओं को होने वाले फायदे के बारे में कहा, "महेंद्र सिंह धोनी जब टीम इंडिया में खेलते थे तो उन्हें सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाडी उन्हें बड़ा सपोर्ट देते थे. इसी चीज को देखे तो टीम में कई ऐसे खिलाडी हैं, जिनका पहला विश्व कप होगा. इसलिए उन पर सोशल मीडिया और तमाम चीजों के चलते अतिरिक्त दबाव भी होगा. इसमें धोनी उन खिलाड़ियों को अच्छे से संभाल सकते हैं और उन पर आने वाले अतिरिक्त दबाव से उन्हें निकाल भी सकते हैं, जिसका टीम को बड़ा फायदा होगा."
किसका माइंडसेट कैसा है
रैना ने कहा, "महेंद्र सिंह धोनी अभी आईपीएल जीते हैं और हर टीम के खिलाडी के साथ वह खेल चुके हैं. ऐसे में धोनी को पता है कि किसका माइंडसेट कैसा है और वह किस समय क्या कर सकता है. इसका भी फायदा उनके होने से टीम इंडिया को होगा."
दुबई में बेस्ट कांबिनेशन क्या रहेगा
यूएई में शामिल दूबई सहित हर मैदान में धोनी ने काफी क्रिकेट खेली है. पिछले माह से इन्ही मैदानों पर कप्तानी करते हुए धोनी ने अपनी फ्रेंचाईजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आईपीएल का चौथा खिताब जिताया है. ऐसे में दुबई में टीम का बेस्ट कॉम्बिनेशन क्या होगा इसमें धोनी के रोल को बताते हुए रैना ने कहा, "धोनी काफी क्रिकेट इन मैदानों पर खेली हैं, ऐसे में उन्हें पता है कई कौन सा खिलाडी किस समय काम आ सकता है. उस हिसाब से टीम इंडिया का बेस्ट कॉम्बिनेशन बनाने में वह मदद कर सकते हैं."
मैच के किस मोड़ पर क्या फैसला लेना टीम के लिए सही
क्रिकेट के मैदान में कभी-कभी बहुत ही विपरीत परिस्थितियां आ जाती है उनसे पार पाने में धोनी माहिर है. इस बात पर जोर देते हुए रैना ने कहा, "इस बार धोनी मैदान में जाने के बजाए ड्रेसिंग रूम से मैच का विश्लेषण करेंगे तो वहां से फैसले लेना और थोड़ा आसान रहता है."
कौन बड़े मैच का प्लेयर है कौन नहीं
रैना ने कहा, "कई सारे खिलाडी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और उन्हें पता है कि किस खिलाडी की कितनी काबिलियत है. कौन सा खिलाडी बड़े मैच का खिलाडी है या नहीं है. इन चीजों में भी वह भारत के लिए विश्व कप में अहम रोल अदा करने वाले हैं."
पाकिस्तान की टीम कैसी है
पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर रैना ने कहा, "धोनी को पाकिस्तानी खिलाड़ियों के गेम के बारे में भी पता है और वह ये भी जानते है कि उनका कौन सा बल्लेबाज कब क्या करने वाला है. इसलिए धोनी का जो कुल मिलाकर अनुभव है वह टीम इंडिया की विश्व कप जीत में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है."