सलाम क्रिकेट : ये गेंदबाज दिलाएगा भारत को टी20 विश्व कप की ट्राॅफी, हरभजन, ओझा व अमित ने बताया नाम और वजह

सलाम क्रिकेट : ये गेंदबाज दिलाएगा भारत को टी20 विश्व कप की ट्राॅफी, हरभजन, ओझा व अमित ने बताया नाम और वजह

नई दिल्ली। यूएई और ओमान में आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण के लिए मंच तैयार हो चुका है. इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत के लिए सभी टीमों सहित भारतीय टीम ने भी कमर कस तैयारी कर ली है. जिसका नजारा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी देखने को मिला. हालांकि इन दोनों मैचों में टीम इंडिया ने अपने मैच विनर और एक्स फैक्टर खिलाड़ी को छुपा कर रखा. जिसके बारे में आज तक द्वारा आयोजित 'सलाम क्रिकेट' के कार्यक्रम में मौजूद हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा ने न सिर्फ इस गेंदबाज का नाम बताया बल्कि वह क्यों मैच विनर साबित हो सकता है. इसके बारे में भी बताया. इन तीनों पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाजों का मानना है कि टी20 विश्व कप में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं और वह आगे चलकर महान स्पिन गेंदबाज भी बन सकते हैं. टीम इंडिया के लिए वह मैच विनर गेंदबाज हैं.

टी20 विश्व कप में स्पिनर्स होंगे सफलता की कुंजी 
'सलाम क्रिकेट' कार्यक्रम में हरभजन ने स्पिनर को सफलता की कुंजी बताते हुए कहा, "मुझे जब पहली बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया था. उस समय मैं काफी डर गया था. मुझे लगा कि इस टूर्नामेंट के बाद मैं बाहर होने वाला हूं और वापसी करना मुश्किल होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. धीरे-धीरे इस खेल में स्पिनर्स और उसके साथ अनुभवी खिलाड़ियों का वर्चस्व बढ़ता चला गया. चेन्नई सुपर किंग्स को सभी डैड आर्मी कहते हैं और इस टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाजों ने जब ट्राफी जीती तो साबित भी कर दिया कि ये क्रिकेट के भी डैडी है. इस तरह अगर देखा जाए जिस तरह की यूएई में परिस्थिति है. उसमें साफ़ नजर आ रहा है कि स्पिनर्स ही मैच विनर बनने जा रहे हैं और अब वह इस खेल में सफलता की कुंजी हैं. इसके अलावा अगर आपको महान गेंदबाज बनना है तो गुण के साथ गुर्दा भी होना चाहिए. मेरे अंदर गुर्दा था कि मुझे मैदान में जाकर मैच जीतना है बस और कुछ नहीं.'

वरुण के अंदर गुण तो है लेकिन दिखाना होगा गुर्दा 
वहीं वरुण को लेकर हरभजन ने आगे कहा, "वरुण को अभी तक किसी ने देखा नहीं है. जिससे वो विकेट के लिए अगर जाते हैं तो धमाल मचा सकते हैं. उनके अंदर गुण तो है लेकिन उन्हें गुर्दा भी दिखाना होगा. उनके सामने दूसरे छोर पर अगर दूसरा गेंदबाज रन बचा रहा है तो उन्हें हर हाल में विकेट चटकाने होंगे. ऐसे में मेरा मानना है कि यह मिस्ट्री स्पिनर भी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है."