नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आखिरी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. फैंस को मैच के पहले इनिंग्स से जो उम्मीद थी, हुआ भी ठीक वही. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज और कप्तान मैदान पर एक अलग रणनीति बनाकर आए थे. न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और मार्टिन गप्टिल और डैरेल मिचेल कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 28 और 11 रन पर ही चलते बने. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को हिलाकर रख दिया.
1 ओवर 22 रन
इस तरह विलियमसन ने स्टार्क के एक ओवर में कुल 22 रन मारे. जबकि इससे पहले ही केन स्टार्क के पिछले ओवर में तीन चौके लगा चुके थे. इस तरह उन्होंने स्टार्क के खिलाफ खेलीं 12 गेंदों में से 7 पर चौका और एक पर छक्का लगाकर 39 रन बटोरे. पहली इनिंग्स जैसे ही खत्म हुई स्टार्क के नाम वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे खराब रिकॉर्ड हो गया. स्टार्क को मैच में एक भी विकेट नहीं मिले जबकि उन्होंने 60 रन भी खाए. इसके अलावा स्टार्क टी20 के एक मैच में सबसे ज्यादा रन खाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज भी बन गए. पहले नंबर पर एंड्र्यू टाइ हैं.
विलियमसन का धमाल
विलियमसन ने अपनी टीम के लिए पूरा मैच पलटते हुए 48 गेंदों में रिकॉर्ड 85 रनों की पारी खेल दी. इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके जड़े. न्यूजीलैंड की टीम ने इस तरह वर्ल्ड टी20 फाइनल मुकाबले का सबसे सर्वाधिक स्कोर भी अपने नाम कर लिया है. जबकि टी20 फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विलियमसन ने मार्लन सैमुअल्स के 85 रनों की बराबरी कर ली है जो उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.