नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच न हारने वाली पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी के दो ओवरों में मात देकर बाहर कर दिया. फैंस मैच को हरवाने के पीछे शाहीन अफरीदी और हसन अली का नाम ले रहे हैं क्योंकि अफरीदी ने जहां लगातार तीन छक्के खाए तो वहीं हसन अली ने वेड का कैच छोड़ा. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी ने पाकिस्तान की इस हार पर अपनी नाराजगी जाहिर की है और अपने दामाद यानी की शाहीन को खरी खोटी सुनाई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में अपनी पेस का "समझदारी से" इस्तेमाल करना चाहिए था.
दामाद पर भड़के अफरीदी
मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान पर पांच विकेट से शानदार जीत दिलाने के लिए बेहतरीन साझेदारी की थी. दोनों ने प्लानिंग के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेला और अंत में टीम को जीत दिला दी. इस दौरान वेड ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर दिया था. ऐसे में अब शाहीद अफरीदी ने कहा कि शाहीन को ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने की कोशिश करनी चाहिए थी. शाहिद अफरीदी ने समा टीवी चैनल पर कहा, "मैं एक एरिया में शाहीन से खुश नहीं हूं. ठीक है, तो हसन अली ने एक कैच छोड़ दिया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप खराब गेंदबाजी करेंगे और लगातार तीन छक्के खाएंगे.
दिमाग से करनी चाहिए थी गेंदबाजी
शाहीद ने आगे कहा कि, शाहीन के पास इतनी गति है और ऐसे में उसे समझदारी से इसका इस्तेमाल करना चाहिए था. भले ही कैच छूट गया हो. उसे अपने सिर का इस्तेमाल करना चाहिए था और अपनी गति से यॉर्कर्स को ऑफ स्टंप के बाहर तेज गेंदबाजी करने की कोशिश करनी चाहिए थी. वह मार खाने वाला गेंदबाज नहीं है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने हालांकि पूरे शोपीस इवेंट में शानदार गेंदबाजी के लिए शाहीन की सराहना की थी. शाहिद अफरीदी ने कहा कि, मैं कहूंगा कि वह टूर्नामेंट में शानदार था और मैंने केवल वसीम भाई (अकरम) या शायद मोहम्मद आमिर को नई गेंद से इस तरह गेंदबाजी करते देखा है. उन्होंने कहा, वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि वह इस क्रिकेट अनुभव से सीखेगा और भविष्य के लिए खुद को तैयार करेगा.