नई दिल्ली। भारत- पाकिस्तान मुकाबले के बाद कोई विवाद जन्म न ले, ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है. जब- जब दोनों टीमों ने हाई- वोल्टेज मुकाबले खेले हैं उसके बाद दोनों टीमों के वर्तमान खिलाड़ी तो नहीं लेकिन पूर्व खिलाड़ियों के बीच जरूर टक्कर देखने को मिली है. कुछ ऐसा ही फिलहाल पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच देखने को मिल रहा है. जी हां, दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर जंग देखने को मिल रही है. इसकी शुरुआत तो वैसे आमिर ने की लेकिन अंत में हरभजन ने कुछ ऐसा बोला जिससे ये खत्म हो गया.
भज्जी ने कहा- शर्म आनी चाहिए
इसके तुरंत बाद ही भज्जी ने आमिर के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई. भज्जी ने कहा कि, लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? शर्मा आनी चाहिए तुम्हें और तुम्हारे सपोर्टर्स को जिन्होंने इस सुंदर खेल का नाम बदनाम कर दिया. हरभजन ने इसके बाद आमिर के नो गेंद की कई तस्वीरें डाली और लिखा कि, तुम्हारे जैसे लोगों के लिए सिर्फ पैसा पैसा पैसा...न इज्जत ना कुछ और सिर्फ पैसा...बताओगे नहीं अपने देश वालों को और सपोर्टर्स को कि कितना मिला था...चले जाओ यहां से, मुझे घिन्न आ रही है तुमसे बात करते हुए और इस खेल को खराब करते हुए कि कैसे तुमने लोगों को बेवकूफ बनाया.
चल दफा हो जा
इसके बाद भी आमिर नहीं रूके और लगातार भज्जी पर हमला बोलते गए. लेकिन अंत में भज्जी ने कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद आमिर का मुंह बंद गया. आमिर ने ट्वीट कर कहा कि, अपने अवैध बॉलिंग एक्शन को लेकर क्या कहना चाहोगे. जिसके जवाब में भज्जी ने अंत में एशिया कप का वो वीडियो डाला जिसमें उन्होंने आमिर को छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. इसपर भज्जी ने लिखा कि, फिक्सर को सिक्सर...आउट ऑफ द पार्क. चल दफा हो जा.