टूर्नामेंट में 11 बार अब तक टीमों ने ऐसा कर जीता है मैच, लेकिन फाइनल से पहले फिंच ने उसी को बता दिया बेतुका

टूर्नामेंट में 11 बार अब तक टीमों ने ऐसा कर जीता है मैच, लेकिन फाइनल से पहले फिंच ने उसी को बता दिया बेतुका

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक जिस एक चीज की वजह से हमेशा मैच पलटा है वो टॉस है. जिस टीम ने टूर्नामेंट में अब तक टॉस जीता है मैच भी उसी के पाले में गया है. दुबई के मैदान पर कल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. अब तक इस मैदान पर कुल 12 मुकाबले हो चुके है जहां जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है वो अब तक सिर्फ 1 बार ही मुकाबला जीती है जबकि 11 बार जिस टीम ने दूसरी बारी बल्लेबाजी की है उसे जीत मिली है. यानी की जो टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी अंत में मैच भी उसी का होगा और ये अब तक के आंकड़ों में भी दिख चुका है. लेकिन फाइनल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने बड़ा बयान दे दिया है. 


आईपीएल में देख चुका हूं
बता दें कि दुबई में खेले गए अब तक 17 नाइट टी20 मैचों में 16 बार वो टीम जीती है जिसने सेकेंड इनिंग्स में बल्लेबाजी की है तो वहीं एक बार ही सिर्फ वो टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की है और ये कोई नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स थी जिसने आईपीएल 2021 फाइनल खेला था और मैच भी जीता था. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था और मैच जीता था.


एरॉन फिंच ने भी ठीक यही बात कही और कहा कि, ऐसा नहीं है कि आप पहले बल्लेबाजी कर दुबई में जीत सकते हैं. ये नामुमकिन नहीं है. चेन्नई पहले बल्लेबाजी कर बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगने में कामयाब रहा था. ऐसे में अगर आप विरोधी टीम के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा करते हैं तो विरोधी टीम रिस्क लेगी और यहां वो गलती कर सकते हैं.