भारतीय क्रिकेट टीम बहुत जल्द टी20 वर्ल्ड कप से पहले 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उतरेगी. टीम को इसके बाद 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेना है और मुख्य टूर्नामेंट में उसके सामने पहली ही चुनौती 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के रूप में होगी. ताबड़तोड़ क्रिकेट के इस सबसे बड़े महाकुंभ में उतरने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को डराने वाली बात कह दी है. कोहली ने पंत से साफ कहा है कि उनके पास चुनने के लिए कई विकेटकीपर्स का विकल्प है और देखते हैं कि वॉर्मअप मैचों में इनमें से कौन सा खिलाड़ी हिस्सा लेता है.
विराट-पंत के सवाल-जवाब
दरअसल, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्टार स्पोटर्स इंडिया द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में ये चर्चा की. इसमें दोनों एक-दूसरे से चुटकी लेते नजर आए. वीडियो में ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी को लेकर कोहली के साथ बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं कोहली उन्हें अपनी विकेटकीपिंग और बेहतर करने की सलाह दे रहे हैं. वीडियो में केाहली ने पंत को बताया, ऋषभ, टी20 क्रिकेट में छक्के आपको मैच जिता सकते हैं. इस पर पंत कहते हैं, चिंता मत कीजिए भैया, मैं रोजाना प्रैक्टिस कर रहा हूं. एक विकेटकीपर ने ही छक्का लगाकर भारत को विश्व कप जिताया था. पंत साल 2011 के विश्व कप की बात कर रहे थे जब धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ छक्का लगाकर टीम को चैंपियन बनवाया था.
विराट बोले, माही भाई जैसा विकेटकीपर नहीं मिला
पंत के इस जवाब पर विराट कोहली ने कहा, हां, लेकिन उसके बाद से भारत को माही भाई जैसा विकेटकीपर नहीं मिला है. इस पर पंत का जवाब आया, वो टीम इंडिया के विकेटकीपर हैं. इस पर कोहली कहते हैं देखो, मेरे पास चुनने के लिए काफी सारे विकेटकीपर्स हैं, देखते हैं वॉर्मअप मैचों में कौन सा विकेटकीपर खेलता है. हालांकि ये सब बातें तो मजाक की हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पंत ही टीम के मुख्य विकेटकीपर होंगे. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. तब भारत ने 2007 में फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी.