नई दिल्ली। बस कुछ घंटों के भीतर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला शुरू होने जा रहा है. आज के मैच में जो टीम जीतेगी वो पहली बार वर्ल्ड चैंपियन का ताज अपने सिर पहनेगी. ऑस्ट्रेलिया यहां पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है तो वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में एंट्री की है. आज के मैच में चाहे कोई भी जीते लेकिन पलड़ा यहां ऑस्ट्रेलिया का भारी लग रहा है कारण है टीम इंडिया. जी हां, वर्ल्ड कप से टीम इंडिया तो बाहर हो चुकी है लेकिन आज के मैच में भारत की वजह से न्यूजीलैंड के हाथों से वर्ल्ड कप का खिताब फिसल सकता है.
टीम इंडिया का टोटका
न्यूजीलैंड के हाथों से वर्ल्ड कप इसलिए फिसल सकता है क्योंकि अब तक जिस टीम ने भारत के साथ नॉकआउट में खेला है वो आज तक वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. साल 2007 में भले ही टीम इंडिया चैंपियन बनी थी लेकिन उस दौरान स्कॉटलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने भारत के साथ मुकाबला खेला था.
क्या भारत के कारण हारती हैं टीमें
साल 2009 में नॉकआउट में बांग्लादेश, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका का भारत के साथ मुकाबला हुआ था लेकिन अंत में पाकिस्तान ने खिताब पर कब्जा किया था. वहीं साल 2010 में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की भारत के साथ टक्कर हुई थी लेकिन अंत में इंग्लैंड ने खिताब पर कब्जा किया था.
पिछले तीन सालों का इतिहास भी एक जैसा
साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो उस दौरान टीम इंडिया के साथ अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर हुई थी लेकिन अंत में खिताब वेस्टइंडीज के नाम हुआ था. जबकि साल 2014 में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट में टीम इंडिया के साथ मैच खेला था लेकिन अंत में श्रीलंका जीता और इसके बाद साल 2016 में भी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के साथ मैच खेला था लेकिन अंत में एक बार फिर वेस्टइंडीज ही जीता. अब इस साल टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हो चुका है तो क्या एक बार फिर टीम इंडिया का टोटका न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगा. खैर इसका नतीजा कुछ समय बाद सामने आ ही जाएगा.