सलाम क्रिकेट के मंच पर सुनील गावस्‍कर और वसीम अकरम, भारत-पाकिस्‍तान टक्‍कर पर दिग्‍गजों के 10 बोल

सलाम क्रिकेट के मंच पर सुनील गावस्‍कर और वसीम अकरम, भारत-पाकिस्‍तान टक्‍कर पर दिग्‍गजों के 10 बोल

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में दो टीमों के बीच चाहे कितनी भी बड़ी सीरीज हो जाए लेकिन सबकुछ भारत और पाकिस्तान मैच के बगैर अधूरा है. भारत में बैन होने के बाद पिछले कुछ समय से पाकिस्तान और टीम इंडिया के बीच कोई सीरीज देखने को नहीं मिली, लेकिन जब-जब ये दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में टकराती हैं तब-तब फैंस का जोश देखने लायक होता है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी 24 अक्टूबर को कुछ ऐसा ही होने वाला है. ऐसे में दुबई में आयोजित आज तक के कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट' में पूर्व दिग्गज और लेजेंड क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर और वसीम अकरम ने इस महामुकाबले को लेकर अपनी राय दी. ऐसे में ये दोनों पूर्व वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर्स इस मैच को लेकर क्या सोचते हैं, आईए जानते हैं.

वर्ल्ड कप हटा दें तो हम आपसे आगे हैं : वसीम

वसीम अकरम ने भारत-पाक के बीच 5-0 के आंकड़े को लेकर कहा कि, हम भले ही आपसे वर्ल्ड कप में काफी पीछे हैं लेकिन अगर आप ओवरऑल आंकड़ा देखें तो हम आपसे अभी भी आगे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, एक खिलाड़ी के तौर पर हम कभी आकड़ों के बारे में नहीं सोचते. हमें बाद में बताया जाता है कि हम भारत में कितनी दफा हारे हैं और कब जीते हैं. लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर इन आंकड़ों से हमें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.

 

स्पिन जो अच्छा खेलेगा वो जीतेगा: गावस्कर

सुनील गावस्कर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ये 20-20 क्रिकेट है और यहां जो स्पिन अच्छा खेलेगा वही जीतेगा. हां, अगर 50 ओवर का मैच होता तब ये कह सकते थे कि जो स्पिन अच्छा डालेगा वो जीतेगा. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर गावस्कर ने कहा कि, उनके पास भी काफी अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन सबकुछ 19वें और 20वें ओवर का खेल है. जो अच्छा डालेगा उसका पलड़ा भारी होगा.

 

गेंद को खेलें गेंदबाज को नहीं : गावस्कर

सुनील गावस्कर ने वसीम अकरम को लेकर कहा कि अगर मैं वसीम अकरम के नाम को सोच कर खेलता तो मैं आउट हो जाता. लेकिन मैंने उनके नाम को सोचकर नहीं बल्कि उनकी गेंद को देखकर खेला. पाकिस्तान दौरे की कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि, श्रीकांत और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे और पाकिस्तान के एक सीनियर गेंदबाज टीम में वापसी के लिए जबरदस्त बॉलिंग कर रहे थे लेकिन श्रीकांत उन्हें लगातार मार रहे थे. ऐसे में ओवर खत्म होने के बाद श्रीकांत को गेंदबाज ने गाली दे दी जिसके बाद उन्होंने पूछा कि ये कौन है. गावस्कर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, ये अनुभवी महान गेंदबाज हैं. इसके तुंरत बाद ही अगली गेंद पर श्रीकांत पवेलियन लौट गए. ऐसे में हमें कभी भी गेंदबाज के नाम से नहीं बल्कि उसकी गेंद देखकर खेलनी चाहिए.

 

बाबर और विराट कौन सबसे बड़ा?

वसीम अकरम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, विराट एक अनुभवी खिलाड़ी है और दुनिया का टॉप क्लास बल्लेबाज है. वहीं बाबर ने अभी शुरुआत की है. बाबर की तकनीक काफी उम्दा है और वो हर फॉर्मेट में कमाल कर रहा है. ऐसे में धीरे-धीरे वो कप्तानी भी सीख रहा है. बाबर और विराट की कोई तुलना नहीं. विराट जहां पहुंच चुके हैं वहां अभी बाबर पहुंच रहे हैं.

 

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पहले करें बल्लेबाजी: गावस्कर

सुनील गावस्कर ने टी20 क्रिकेट को लेकर कहा कि, आपको सबसे पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और फिर स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा टारगेट देना चाहिए. ऐसे में अगर आपके पास एक टारगेट है तो विरोधी टीम के लिए आप प्लानिंग कर सकते हैं. इंटरेशनल क्रिकेट में इससे काफी फर्क पड़ता है.

 

टी20 क्रिकेट में क्या भारत बैकफुट पर?

सुनील गावस्कर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, भारतीय टीम 7 ओवर तक अगर ठीक खेलती है तो उसके बाद जो ओवर आते हैं उसमें टीम लड़खड़ा जाती है. टीम को यहां ये 4-5 ओवर अच्छा खेलना होगा. अगर टीम यहां अच्छा करती है तो फिर कमाल हो सकता है.

 

सूर्यकुमार यादव है गेम चेंजर : वसीम

सूर्यकुमार यादव को लेकर वसीम अकरम ने कहा कि, ये प्लेयर एक गेमचेंजर है और 6 ओवर के बाद भारत के लिए ये पूरी तरह गेम बदल देगा. पहले केकेआर में मैंने इनका गेम देखा है और समय के साथ अब मुंबई इंडियंस में ये काफी अनुभवी हो चुके हैं. सूर्यकुमार यादव कभी नहीं रुकता है और लगातार खेलता रहता है. ऐसे में उसे इसी तरह का प्रदर्शन करते रहना चाहिए क्योंकि वो काफी सेफ शॉट खेलता है.

 

कप्तानी छोड़ने के बाद विराट बनेंगे 'फीयरलेस'

विराट की कप्तानी छोड़ने को लेकर वसीम अकरम ने कहा कि, विराट को ये पता चल गया था कि कप्तानी में वो ज्यादा अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अब वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे. उन्हें अब किसी चीज का डर नहीं है और अब वो निडर होकर खेलेंगे जो दूसरी टीमों के लिए खतरनाक साबित होगा. सुनील गावस्कर ने विराट की कप्तानी छोड़ने पर कहा कि, उन्हें इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और जमकर रन बनाना चाहिए.

 

इस वर्ल्ड कप में कोई टीम फेवरेट नहीं

सुनील गावस्कर से जब ये पूछा गया कि, पाकिस्तान के लिए भारत को हराना कितना मुश्किल होगा? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, यहां किसी भी टीम के लिए कुछ भी मुमकिन है, जो टीम अच्छा खेलेगी वो जीतेगी. मैं यहां किसी को फेवरेट नहीं मानता. जो गलती कम करेगा वो जीतेगा. वसीम अकरम ने भी ठीक यही बात कही और कहा कि, जो टीम गलती कम करेगी वो जीतेगी.