T20 World Cup 2022: इन सात शहरों में होंगे 45 मैच, 13 नवंबर को फाइनल

T20 World Cup 2022: इन सात शहरों में होंगे 45 मैच, 13 नवंबर को फाइनल

नई दिल्‍ली.  टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के विजेता का सेहरा ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के सिर सज चुका है. इसके तुरंत बाद अब अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए सात शहरों के नामों का भी ऐलान हो चुका है. दरअसल, टी20 वर्ल्‍ड कप का आठवां सीजन अगले साल ऑस्‍ट्रेलिया में आयोजित किया जाना है. टूर्नामेंट 16 अक्‍टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा जिसमें कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. खिताबी मुकाबला मेलबर्न में होगा. टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का आयोजन सात शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, गीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होगा.

 

इन टीमों को सीधा प्रवेश
अगले साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्‍ड कप में अफगानिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश, इंग्‍लैंड, भारत, पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का स्‍थान सुपर-12 चरण में पक्‍का है. इन टीमों को सीधा प्रवेश मिलेगा. जबकि नामीबिया, स्‍कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्‍टइंडीज राउंड-1 की टीमें हैं. बाकी के चार स्‍थानों के लिए टीमों का चयन क्‍वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये होगा. एक टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी में ओमान में खेला जाएगा जबकि दूसरा टूर्नामेंट जून-जुलाई में जिम्‍बाब्‍वे में आयोजित होगा. जहां फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा वहीं सेमीफाइनल मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल में नौ व दस नवंबर को खेले जाएंगे. 

 

टूर्नामेंट हेड क्रिस टेटली ने कहा, हम ऑस्‍ट्रेलिया में आईसीसी इवेंट की वापसी का इंतजार कर रहे हैं और हमें खुशी है कि पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के मैचों के आयोजन के लिए सात शहरों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. 12 टीमें लाइनअप में तय हो चुकी हैं और अब हम उन टीमों का इंतजार कर रहे हैं जो क्‍वालीफिकेशन प्रोसेस से होकर गुजरेंगी.