अल अमेरात। आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप बी मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के सामने बांग्लादेश के लिए करो या मरो की स्थिति थी. जिसमें बांग्लादेश ने पहले कप्तान महमूदुल्लाह की दमदार बल्लेबाजी व उसके बाद शकीब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते पीएनजी को मैच में धो डाला और 84 रनों की बड़ी जीत हासिल की. इस जीत से अब बांग्लादेश ने 23 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण में क्वालीफाई कर लिया है.
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान महमुदुल्लाह के तूफानी अर्धशतक (50 रन) के दमपर पीएनजी के सामने 181 रन बनाए. जवाब में 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीएनजी की टीम महज 97 रनों पर ढेर हो गई और शाकिब ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 9 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जबकि बल्लेबाजी में भी शाकिब ने 37 गेंदों में 46 रन की तेज तर्रार पारी खेली और तीन छक्के लगाए. पीएनजी की तरफ से सिर्फ किपलिन डोरिगा ही बांग्लादेश के गेंदबाजों का सामना कर सके और वह 46 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. जबकि 9 बल्लेबाज दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच सके.
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन दूसरी गेंद पर ही मोहम्मद नईम (00) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने काबुआ मोरिया की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर सेसे बाउ को कैच थमाया. सलामी बल्लेबाज लिटन दास (29) और अनुभवी शाकिब ने इसके बाद पारी को संवारा. लिटन ने सोपर की गेंद पर छक्के के साथ पारी की पहली बाउंड्री जड़ी जबकि शाकिब ने भी डेमियन रावु पर छक्का मारा. बांग्लादेश ने पावर प्ले में एक विकेट पर 45 रन बनाए. इसके बाद कप्तान और बायें हाथ के स्पिनर असद वला ने लिटन को डीप मिडविकेट पर बाउ के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. लिटन ने 23 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का मारा. तभी पारी के 11वें ओवर में साइमन अताई ने अनुभवी मशफिकुर रहीम (05) को पवेलियन भेज दिया.