टी20 वर्ल्‍ड कप में टक्‍कर: भारत 5, पाकिस्‍तान 0, अब बाबर आजम की खैर नहीं

टी20 वर्ल्‍ड कप में टक्‍कर: भारत 5, पाकिस्‍तान 0, अब बाबर आजम की खैर नहीं

आईसीसी टी20 विश्व कप का मंच अपने सबसे हाई वोल्टेज महामुकाबले के लिए तैयार हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का फैंस को बड़ा बेसब्री से इंतजार था, जो अब ख़त्म होने जा रहा है. वनडे विश्व कप हो या टी20 विश्व कप, क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को एक जंग की तरह देखा जाता है. हालांकि इस जंग में हमेशा से भारत का पलड़ा भरी रहा है और पाकिस्तान की टीम आज तक टी20 विश्व कप में भारत को मात नहीं दे सकी है. इन दोनों के बीच टी20 विश्व कप में अभी तक कुल पांच बार भिडंत हुई है और उन सभी में भारत ने जीत हासिल की है. चलिए आपको बताते हैं इन्हीं पांच रोमांचक महामुकाबलों के बारे में कि कैसे भारत ने पाकिस्तान को आज तक जीतने नहीं दिया. क्‍योंकि पिछले मुकाबलों में भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखते हुए इस बार भी पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम की खैर नहीं. 

2007 टी20 विश्व कप: बॉल-आउट से हारा पाकिस्तान  

आईसीसी टी20 विश्व कप का पहला संस्करण साउथ अफ्रीका में खेला गया. जिसके ग्रुप चरण में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. डरबन के मैदान पर हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 142 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे हासिल करने में पाकिस्तान की टीम नाकाम रही और मैच टाई हो गया. उन दिनों सुपर ओवर नहीं बल्कि बॉल-आउट नियम बनाया था. जिसमें भारत की तरफ से तीन खिलाड़‍ियों ने स्‍टंप पर गेंद मारी जबकि पाकिस्‍तान का एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया। इस तरह महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने पाकिस्‍तान को पहली बार शिकस्‍त दी थी।

 

2012 टी20 विश्‍व कप: कोहली की तूफानी पारी से उड़ा पाकिस्तान 

आईसीसी टी20 विश्व कप का साल 2012 में श्रीलंका में आयोजन हुआ. 2007 के पांच साल बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. सुपर 8 चरण में भारत के सामने पाकिस्तान टीम केवल 128 रन पर आउट हो गई। भारत की तरफ से लक्ष्‍मीपति बालाजी ने तीन विकेट चटकाए थे। वहीं बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाकर भारत को 8 विकेट की एकतरफा जीत दिलाई थी।

 

2014 टी20 विश्‍व कप: भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से दी मात 

साल 2012 में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में हो रहा था. इसमें भी भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ और एक बार फिर भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा. पाकिस्‍तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन ही बना सकी थी। इस आसान लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय बल्लबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने पाकिस्‍तान को 9 गेंदें शेष रहते सात विकेट से हराया। इस तरह भारत लगातार पाकिस्तान को टी20 विश्व कप में चौथी बार हराने में सफल रहा.

2016 टी20 विश्‍व कप: पाकिस्‍तान के खिलाफ फिर गरजा कोहली का बल्ला 

 

साल 2016 टी20 विश्व कप कप भारत में खेला जा रहा था और पाकिस्तान को मात देने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में टीम इंडिया फिर से तैयार थी. बारिश के खलल के कारण मैच को 18 ओवर का कर दिया गया. इस मैच में फिर पाकिस्तान की बल्लेबाजी नाकाम रही और सिर्फ 118 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य को हासिल करने के पाकिस्तान के खिलाफ फिर से कोहली का बल्ला गरजा और उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 55 रन की यादगार पारी खेलकर पाकिस्‍तान को एक और दर्दनाक हार दी। इस मैच को भारत ने 13 गेंद पहले छह विकेट से अपने नाम किया.