T20 World Cup : ओमान को हराकर स्कॉटलैंड ने सुपर-12 में भारत के ग्रुप की एंट्री

T20 World Cup : ओमान को हराकर स्कॉटलैंड ने सुपर-12 में भारत के ग्रुप की एंट्री

अल अमेरात।  आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले दौर के ग्रुप बी मुकाबले में स्कॉटलैंड ने कसी हुई गेंदबाजी के चलते ओमान को हराकर सुपर-12 के चरण में प्रवेश कर लिया है. स्कॉटलैंड के जोश डेवी ने सिर्फ 25 रन देकर ओमान के तीन विकेट चटकाए और उनके बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. जिसके चलते ओमान 20 ओवर में सिर्फ 122 रन ही बना पाई और स्कॉटलैंड ने बल्लेबाजी में कप्तान काइल कोएत्जर की 41 रनों की पारी के चलते लक्ष्य को आसानी से 17 ओवर में हासिल करके 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस तरह टी20 विश्व कप के प्रमुख दौर जैसे कि सुपर-12 में चौथी बार स्कॉटलैंड ने जगह बनाई है. ग्रुप बी में शीर्ष पर रहने के कारण स्कॉटलैंड की टीम को सुपर-12 के ग्रुप 2 में जगह मिली, जिसमें भारत भी शामिल है.

स्कॉटलैंड के लिए कप्तान कोएत्जर के बाद मैथ्यू क्रॉस (26 रन) और रिची बेरिंगटन (31 रन) क्रीज पट नाबाद रहे और दोनों बल्लेबाजों ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. ओमान के लिए गेंदबाजी में एक-एक विकेट फैयाज बट और खावर अली ही अपने नाम कर सके. इस तरह अपने ही घर में हार कर ओमान का टी20 विश्व कप में सफर समाप्त हो गया.


टॉस जीतकर ओमान की खराब शुरुआत
स्कॉटलैंड के सामने ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो उस पर भारी पड़ गया. पारी की दूसरी ही गेंद पर ओमान के सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह रन आउट हो गए। फिर कश्यप प्रजापति के रूप में ओमान ने तीसरे ओवर में 13 रन पर दूसरा विकेट गंवा दिया जो साफयान शरीफ की गेंद पर जार्ज मुनसे को आसान कैच देकर पवेलियन पहुंचे। इस तरह ओमान ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए थे।

अंतिम तीन ओवर में ओमान के गिरे तीन विकेट 
स्कॉटलैंड ने अंतिम ओवर में तीन विकेट हासिल कर ओमान की पारी आखिरी गेंद पर खत्म की। जोश डेवी को 25 रन देकर तीन जबकि साफयान शरीफ और माइकल लीस्क को दो-दो विकेट मिले, मार्क वाट के नाम एक विकेट रहा। ओमान के लिए इल्यास और नदीम के अलावा कप्तान जीशान मकसूद ने भी 30 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के से 34 रन का योगदान दिया लेकिन वह टीम को बड़े स्कोर की तरफ नहीं ले जा सके.