T20 World Cup: पाकिस्‍तान से पहले इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत, तारीख नोट कर लीजिए

T20 World Cup: पाकिस्‍तान से पहले इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत, तारीख नोट कर लीजिए

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेटर फिलहाल आईपीएल में हिस्‍सा ले रहे हैं, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट के महाकुंभ में हिस्‍सा लेना है जो 17 अक्‍टूबर से शुरू होगा, हालांकि 17 से क्‍वालिफायर्स शुरू होंगे और मुख्‍य टूर्नामेंट का आयोजन 23 अक्‍टूबर से होगा. और फिर अगले ही दिन यानी 24 अक्‍टूबर को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्‍तान की भिड़ंत होगी. इसका इंतजार तो दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमी कर ही रहे हैं. हालांकि इन सबके बीच एक अहम खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि पाकिस्‍तान से टकराने से पहले विराट कोहली की कप्‍तानी में भारतीय टीम दुनिया की दो और मजबूत टीमों से भी टकराएगी. दरअसल, ये टक्‍कर इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया से वॉर्मअप मैच में होगी.

तारीखें आईं सामने
आईसीसी टी20 विश्न कप के लिए उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है. इसके तहत भारतीय टीम को इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया से वॉर्मअप मैच खेलने हैं, ये तो तय हो गया था लेकिन अब इनकी तारीखें भी सामने आ गईं हैं. भारतीय टीम अपने अभ्यास मैच 2016 की उपविजेता रही इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. भारत के यह मुकाबले आबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे. भारत के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूत करने के लिए एक बढ़िया अवसर है. इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही मजबूत टीमें हैं और दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अच्‍छी फॉर्म में हैं. भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलना है तो उस हिसाब से देखा जाए तो इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया से अभ्यास टीम के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.

48 घंटों में दो बड़े मैच 
भारतीय टीम इंग्लैंड से 18 अक्टूबर और ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलेगी. यह मुकाबले खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर भी अहम रहेंगे क्योंकि टीम 48 घंटों के अंदर दो बड़े मुकाबले खेलेगी. इन मुकाबलों के जरिेए खिलाड़ी अपने आप को अंतरराष्ट्रीय टी20 के हिसाब से ढालेंगे. भारतीय खिलाड़ी भले ही अभी आईपीएल खेल रहे हों जो बेशक एक प्रतिस्‍पर्धी टूर्नामेंट है लेकिन अंतरराष्ट्रीय टी20 और आईपीएल में जमीन आसमान का फर्क है. इसलिए टी20 विश्व कप से पहले इन दो अभ्यास मैचों का महत्व और बढ़ जाता है.