नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में सुपर-12 चरण का रोमांच फैंस के सिर चढ़ बोल रहा है. ग्रुप 2 में शामिल पाकिस्तान ने दोनों मैच जीतने के साथ अगले चरण सेमीफाइनल में जाने की दावेदारी मजबूत कर ली है. पाकिस्तान ने जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीता, उसी समय भारत के सेमीफाइनल में जाने का रास्ता थोड़ा मुश्किल जरूर लेकिन साफ़ नजर आ रहा है. भारत को अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड को हर हाल में हराना होगा. जिसके चलते यह मैच एक तरह से 'करो या मरो' जैसा बन गया है.
दरअसल, ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीमें शामिल हैं. इसमें पाकिस्तान ने पिछले दो मैच बड़ी टीमों जैसे की भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत लिए हैं. अब उसे अफगानिस्तान स्कॉटलैंड और नामीबिया के जैसी कमजोर मानी जा रही टीमों के खिलाफ अपने आगामी तीन मैच खेलने हैं. जिसमें माना जा रहा है कि पाकिस्तान जीत हासिल कर पहले स्थान के साथ सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएगा. मगर जंग तो ग्रुप 2 में सिर्फ दूसरे स्थान के लिए नजर आ रही है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने खड़े हैं.
करो या मरो के जैसे बने हालात
पाकिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत भारत के फायदे मंद है. अब दूसरे स्थान पर कब्ज़ा जमाने के लिए भारत को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. बल्कि इसके बाद बचे हुए तीन मैचों में भी भारत को हार हाल में जीत हासिल करनी होगी. तब जाकर वह सेमीफाइनल के चरण में प्रवेश कर सकता है. इतना ही नहीं इन मैचों में भारत को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के सामने एक बड़ी जीत भी नेट रन रेट बेहतर करने के लिए दर्ज करनी होगी. वर्तमान में टीम इंडिया एक मैच में हार के साथ -0.973 का रन रेट लेकर ग्रुप दो में शामिल छह टीमों में पांचवे स्थान पर काबिज है.
न्यूजीलैंड की बात करें तो पाकिस्तान के हाथों हारने के बाद उनकी टीम भी हर हाल में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी. क्योंकि उसे भी भारत के खिलाफ मैच के बाद अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया का सामना करना है. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा काफी भारी रहने वाला है. यही कारण है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच करो या मरो जैसा माना जा रहा है और इस मैच में जो टीम जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा.
अफगानिस्तान बिगाड़ सकता है खेल
अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड को 130 रन के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. जिससे उसके प्रदर्शन को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. अफगानिस्तान की टीम किसी भी दिन पलटवार करने में माहिर है. ऐसे में अगर अफगानिस्तान भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तीनों में से किसी एक को भी पटखनी देने में सफल हुआ तो ग्रुप 2 के समीकरण बेहद रोचक हो जाएंगे. अगर पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली तो न्यूजीलैंड और भारत के लिए रास्ते खुल जाएंगे. लेकिन दोनों का भविष्य अंतत: एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले पर निर्भर करेगा.