टी20 वर्ल्ड कप में बढ़ सकती है टीम इंडिया की टेंशन, धाकड़ खिलाड़ी के घुटने की हालत अच्‍छी नहीं

टी20 वर्ल्ड कप में बढ़ सकती है टीम इंडिया की टेंशन, धाकड़ खिलाड़ी के घुटने की हालत अच्‍छी नहीं

टीम इंडिया यूएई में होने वाले वर्ल्ड कप जीतने के सपने संजोए बैठी है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन भी हो चुका है। इस टीम में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका भी दे दिया गया है। ये सारी बातें यहां इसलिए हो रही है क्योंकि इस स्पिनर के जादुई गेंदबाजी और हाल के दिनों में सफलता को देखकर हर किसी को बड़ी उम्मीदें है। वरूण से हर किसी को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भारत के बड़े काम आने वाला है। लेकिन वरूण के खेलने और अच्छे प्रदर्शन करने से ज्यादा चिंता उनकी फिटनेस को लेकर हमेशा बनी रहती है। क्योंकि श्रीलंका दौरे पर डेब्यू करने से पहले कई बार वरूण टीम इंडिया में फिटनेस की वजह से बस खेलते-खेलते रह गए थे। ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए एक और टेंशन वाली खबर सामने आई है। 

दरअसल वरूण चक्रवर्ती को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके घुटने में इंजरी है और वो वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं है। लेकिन वो मिस्ट्री स्पिनर है इसलिए उन्हें वर्ल्ड कप में खिलाया जाना है। जिसके लिए केकेआर का मेडिकल स्टाफ उनपर काफी मेहनत कर रहा है जिससे वो वर्ल्ड कप में अपने कोटे के चार ओवर फेंक सकें। केकेआर की तरफ से वरूण का स्पेशल फिटनेस शेड्यूल भी बना दिया गया है। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा है कि “वरुण के घुटनों की हालत बहुत अच्छी नहीं है और उसे दर्द होता है।  लेकिन अगर यह टी20 वर्ल्ड कप नहीं होता तो भारतीय टीम मैनेजमेंट उसे खिलाने का जोखिम नहीं लेता। इस समय फोकस टी20 वर्ल्ड कप के लिए उसे दर्द से राहत दिलाने पर है। उसके बाद रिहैब के बारे में विचार किया जाएगा। केकेआर के सपोर्ट स्टाफ ने वरुण चक्रवर्ती के लिए विस्तृत फिटनेस कार्यक्रम बनाया है। उसे दर्द निवारक इंजेक्शन भी दिए जा रहे हैं, ताकि वह चार ओवर डाल सके। इन इंजेक्शन से दर्द में राहत मिलती है। टीवी पर उसका दर्द नजर नहीं आता, लेकिन जब वह गेंदबाजी नहीं कर रहा होता है तो दर्द होता है”।