नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जाने वाले आगामी आईसीसी टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया नए रंग में नजर आएगी. जी हाँ, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी. जिसमें साफ तौरपर बताया गया है कि टीम इंडिया नई जर्सी में खेलती नजर आएगी. हालांकि नई जर्सी का रंग कैसा होगा और इसमें क्या चीज सबसे ख़ास होगी. इसके बारे में बीसीसीआई ने अभी तक कुछ भी साफ़ नहीं किया है. लेकिन यह जरूर बताया है कि टीम इंडिया की नई जर्सी कब लांच होगी.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इस पल का हम सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और 13 अक्टूबर यानि बुधवार को टीम इंडिया की नई जर्सी लांच की जाएगी. इसमें कुछ बड़े खिलाड़ी भी शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं. इस तरह जर्सी का रंग तो सभी प्रशंसक नीला ही उम्मीद कर रहे होंगे क्योंकि पिछले कई अरसे से टीम इंडिया इसी रंग में खेलती नजर आ रही है और इसलिए इसे ‘मेन इन ब्लू’ भी कहा जाता है.
1992 विश्व कप के जैसी जर्सी पहन रही है टीम इंडिया
टीम इंडिया अभी तक सीमित ओवेरों के क्रिकेट में गहरे नीले रंग की जर्सी पहनती नजर आई है. जो सभी प्रशंसकों को क्रिकेट इतिहास में पहली बार रंगीन कपड़ो और सफ़ेद गेंद से खेले गए 1992 विश्व कप की याद दिलाती है. ऐसे में अब बीसीसीआई इस ऐतिहासिक जर्सी को बदल कर टीम इंडिया को नए रंगों में संजोन के लिए प्रयासरत है.