नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुआ मैच अब तक के टूर्नामेंट का सबसे दमदार मैच बताया जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पाकिस्तान का पलड़ा भारी था लेकिन अफगानिस्तान ने कड़ी टक्कर देकर ये साबित कर दिया कि उसे अब कोई भी टीम हल्के में नहीं ले सकती है. लेकिन अंत में आसिफ अली के तूफान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से पटखनी दे दी. मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहां अफगान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने कई सवालों के जवाब दिए. लेकिन एक सवाल ऐसा भी था जिसपर नबी भड़क गए और रिपोर्टर का मुंह बंद करवा दिया.
दूसरे सवाल पर दिया ये जवाब
पत्रकार ने नबी से दूसरा सवाल ये पूछा कि, पाकिस्तान के साथ रिश्ते अच्छे हैं तो इन रिश्तों के बेहतर होने से अफगानिस्तान की टीम को मजबूती मिलेगी? इसके जवाब में नबी ने कहा कि, मैं सोचता हूं कि आपको वहां की बात न करके क्रिकेट के बारे में सवाल करना चाहिए. हम यहां वर्ल्ड कप के लिए आए हैं और यहां की पूरी तैयारी करके आए हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप इसी से जुड़ा सवाल पूछें.
नबी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि, आपने जो भी सवाल पूछे वो क्रिकेट से जुड़े नहीं हैं. इस बीच आईसीसी ऑफिशियल ने दोनों के बीच हो रही बहस को देखते हुए कहा कि, हमें दुख रहा है कि हमें आपको यहीं रोकना पड़ेगा. आपके सवालों के लिए शुक्रिया.