ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी पर लटकी तलवार, चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी पर लटकी तलवार, चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि जब एशेज सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी तो टी20 विश्व कप के फाइनल में मिशेल मार्श की शानदार पारी को ‘ज्यादा तरजीह नहीं मिलेगी’ क्योंकि दोनों पूरी तरह से अलग प्रारूप हैं. मार्श की 50 गेंद में 77 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

बेली ने ‘ एनईएन ड्वेन वर्ल्ड ’ से सोमवार को कहा, ‘‘ ईमानदारी से कहूं तो उस प्रदर्शन को ज्यादा तरजीह नहीं दी जाएगी. वे (टी20 और टेस्ट)  एक दूसरे से काफी अलग है. कई बार आंतरिक तौर पर हम मजाक में कहते है कि ऐसा लगता है दोनों अलग खेल है. दोनों में समानता नहीं है लेकिन आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को अच्छा करते देखना चाहते है क्योंकि इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलता है.’’