नई दिल्ली। टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो हार मिल चुकी है जिससे अब सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. बुमराह इससे पहले कह चुके हैं कि खिलाड़ियों पर बायो बबल का असर है. ऐसे में अब भारतीय पूर्व ओपनर और कप्तान क्रिस श्रीकांत ने भी टीम के खिलाड़ियों का सपोर्ट किया है. क्रिस श्रीकांत ने बायो बबल से हो रही थकावट के बाद बीसीसीआई पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि बोर्ड को खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा. बता दें कि टीम इंडिया पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रही है. श्रीकांत की टिप्पणी भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा चल रहे टी 20 विश्व कप में भारत की दूसरी हार के बाद आई है. इससे पहले बुमराह ने कहा था कि, बायो-बबल थकान खिलाड़ियों के दिमाग में एक भूमिका निभाती है.
टीम लगातार खेल रही है मैच
टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है. टीम ने साल 2020 नवंबर से लेकर जनवरी 2021 तक ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेली. इसके बाद फरवरी मार्च में इंग्लैंड के साथ खेला. इसके बाद 2021 आईपीएल की शुरुआत हुई. और फिर बाद में कोविड आने के बाद खिलाड़ी बायो बबल में चले गए. इसके बाद जून में टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप खेली और फिर इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज. फिर इसके बाद फाइनल मैच कोरोना केस के कारण रद्द हो गया.
इसके बाद खिलाड़ियों ने सितंबर से आईपीएल के दूसरे हाफ में हिस्सा लिया. और फिर 24 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच. टीम इंडिया पिछले कुछ महीनों से इसी तरह लगातार क्रिकेट खेल रही है. टीम को इसके बाद न्यूजीलैंड के साथ टी20 और टेस्ट मैच खेलना है और फिर दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज. ऐसे में टीम इंडिया का पूरा टाइम टेबल पैक है.
बुमराह के थे ये बोल
बुमराह ने मैच हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, बिल्कुल, कभी-कभी जब आपको ब्रेक की आवश्यकता होती है. आपको अपने परिवार की याद आती है. आप छह महीने से लगातार खेल रहे हैं. जाहिर तौर पर एक बबल में रहना और अपने परिवार से इतने लंबे समय तक दूर रहना एक अलग तरह की भूमिका निभाता है. बीसीसीआई ने भी हमें सहज महसूस कराने की पूरी कोशिश की... यह मुश्किल समय है. एक महामारी चल रही है, इसलिए हमें शांत होकर ही चलना है लेकिन कभी कभी बबल की थकान और मानसिक थकान भी हो जाती है.

