प्रेस कांफ्रेंस में ठहाकों का चला दौर, दिग्‍गज क्रिकेटर ने कहा- पांच मिनट में मेरी इंग्लिश खत्‍म हो जाएगी

प्रेस कांफ्रेंस में ठहाकों का चला दौर, दिग्‍गज क्रिकेटर ने कहा- पांच मिनट में मेरी इंग्लिश खत्‍म हो जाएगी

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में हर कप्तान को हार या जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठना पड़ता है और अपनी रणनीतियों को लेकर सवालों के जवाब देने होते हैं. कई कप्तान इसमें बेहतर होते हैं लेकिन कईयों के लिए ये थोड़ा मुश्किल होता है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी इस इंटरनेशनल ड्यूटी के बिल्कुल फैन नहीं है. अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ा मैच जीता जिसके बाद टीम के कप्तान को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आना पड़ा. लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा देखने को मिला जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग खूब ठहाके भी लगा रहे हैं. 


नबी को पसंद है उर्दू
इस वीडियो के बाद अब अफगानिस्तान और बाकी देशों के फैंस लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 36 साल के अफगान के कप्तान को उर्दू में बात करने में ज्यादा मजा आता है. नबी पाकिस्तान के पेशावर में पले बढ़े हैं. बाद में 80 के दशक में उनका परिवार अफगानिस्तान की तरफ कूच कर चुका था. 


आपको बता दें कि नबी साल 2017 से इंडियन प्रीमियर लीग भी खेल रहे हैं जिसकी बदौलत उनकी हिंदुस्तानी स्किल्स भी अब काफी तेज हो गई हैं. अफगानिस्तान की टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप सफर का आगाज बेहतरीन तरीके से किया है जहां उन्हें 130 रनों की बड़ी जीत मिली है. ये जीत स्कॉटलैंड के खिलाफ थी. अगला मुकाबला उनका 29 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ है.