नई दिल्ली। आईपीएल के रोमांच के खत्म होते ही अब क्रिकेट फैंस को टी20 वर्ल्ड कप की सौगात मिल गई है. 17 अक्टूबर को क्वालीफाइंग दौर के साथ इसकी शुरुआती भी हो चुकी है. क्वालीफाइंग के पहले दिन से ही चौकों और छक्कों का धूम-धड़ाका भी शुरू हो गया और रिकॉर्ड्स का सिलसिला भी. इसके बाद असली टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से शुरू होगा जब सुपर-12 चरण का आगाज होगा. और इसके अगले दिन होगी भारत और पाकिस्तान की मोस्ट अवेटेड भिड़ंत. वैसे क्रिकेट प्रशंसकों को इस मैच का तो इंतजार है ही, लेकिन उन्हें टीम इंडिया के बाकी ग्रुप मैचों का भी कार्यक्रम बता देते हैं. सुपर-12 चरण में दो ग्रुप्स में छह टीमों को रखा गया है. भारत को अपने ग्रुप में पाकिस्तान के बाद चार और मुकाबले खेलने हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पांच भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक पांच बार मुकाबले हुए हैं. दिलचस्प बात है कि इन सभी में हर बार भारत ने जीत हासिल की है. इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर 24 अक्टूबर को होगी. ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
ये रहा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
24 अक्टूबर : भारत बनाम पाकिस्तान, शाम साढ़े 7 बजे से, दुबई.
31 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, शाम साढ़े 7 बजे से, दुबई.
03 नवंबर : भारत बनाम अफगानिस्तान, शाम साढ़े 7 बजे से, अबू धाबी.
05 नवंबर : भारत बनाम स्कॉटलैंड , शाम साढ़े 7 बजे से, दुबई.
08 नवंबर : भारत बनाम नामीबिया , शाम साढ़े 7 बजे से, दुबई.