आईसीसी टी20 विश्व कप बस अब कुछ ही दिन दूर हैं. भारत की निगाहें फिर एक बार चांदी की चमचमाती हुई ट्रॉफी को वापस लाने पर होगी. विश्व कप के लिए टीम का एलान पहले ही हो गया है और सभी खिलाड़ी पूरे जोश और मन में एक लक्ष्य लेकर यूएई में होने वाले विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं. वह 2007 था जब लंबे बालों वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनके युवा चेहरों ने साउथ अफ्रीका में जाकर टी20 विश्वकप का पहला सीजन भारत की झोली में देकर पूरे देश को खुशी से झूमने का मौका दे दिया था. 2014 में यह मौका दोबारा हाथ तो आया था लेकिन भारत चूक गया था. 2007 से भारत के लिए कई खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप में शिरकत की है. कई ने रन बनाए तो कई ने विकेट उखाड़े. हर किसी ने बेहतर खेल दिखाने की पूरी कोशिश की. तो चलिए नजर डालते हैं कौन हैं भारत के विश्नव कप के सिक्सर किंग, बैटिंग बादशाह और विकेटवीर.
भारत के टॉप तीन बैंटिंग बादशाह
भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली के हैं. कोहली ने 2012 में विश्व कप मे अपना डेब्यू किया था और अब तक 20 मैच खेले हैं. उन्होंने 86.33 की औसत से 777 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइकरेट 133.04 का रहा है और सर्वोच्च स्कोर 89 रन का रहा है. उनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 2007 से लेकर 2016 तक 28 मैच खेले हैं और 673 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 127.22 का है, इसके अलावा औसत 39.58 का रहा और सर्वोच्च स्कोर 79 रनों का है. तीसरे नंबर पर संन्यास ले चुके युवराज सिंह हैं. युवराज ने 2007 से 2016 तक 31 मैच खेले हैं और 593 रन बनाए हैं. उनका औसत 23.72 का रहा और स्ट्राइक रेट 128.91 का और सर्वोच्च स्कोर 70 का था.
विकेटवीर का अपना जलवा
टी20 विश्व कप में अगर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो सबसे ऊपर युवराज सिंग का नाम आता है. युवराज ने 2007 से 2016 के बीच 33 छ्क्के लगाए हैं. उनके बाद 24 छक्कों के साथ रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 2007 से 2016 तक के खेले गए मुकाबलों में जड़े हैं. तीसरे नंबर कप्तान कोहली हैं जिन्होंने 2012-2016 के बीच 19 छक्के लगाए हैं.