16 करोड़ रुपए में ये खिलाड़ी कभी IPL में हुआ था नीलाम, अब कहा- दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलूंगा

16 करोड़ रुपए में ये खिलाड़ी कभी IPL में हुआ था नीलाम, अब कहा- दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलूंगा

नई दिल्ली। हर क्रिकेट बोर्ड समय के साथ टीम में बदलाव करता है और नए खिलाड़ियों को मौका देता है. ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसकी टीम में जगह पक्की हो जाती है और पीछे छूटे खिलाड़ियों को फिर कोई पूछता नहीं है. ऐसे में अंत में इन खिलाड़ियों के लिए दुनिया के अलग अलग देशों में टी20 टूर्नामेंट्स ही इकौलता ऐसा ऑप्शन बचता है जहां वो अपने टैलेंट को शोकेस कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही अब दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर क्रिस मॉरिस के साथ भी हो रहा है. क्रिस मॉरिस का कहना है कि, उनके दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने वाले दिन पूरे हो चुके हैं और अब वो सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट और टी20 लीग्स पर ही फोकस करेंगे. 


दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलेंगे
ऑलराउंडर ने कहा कि, वो वर्तमान में ऑफिशियल रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और बोर्ड को ये साफ कर दिया है कि वो भविष्य में दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, दक्षिण अफ्रीका के लिए मेरे दिन खत्म हो चुके हैं, अब डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहता हूं. मैं तीनों फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने में असफल रहा. मेरे पास ये मौका था.


IPL 2021 में थे राजस्थान का हिस्सा
मॉरिस हाल ही में IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. राजस्थान रॉयल्स ने इसी साल IPL की नीलामी में मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदकर टूर्नामेंट का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था. उन्होंने आखिरी बार साल 2019 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला था. मॉरिस का बयान ऐसे वक्त में आया है जब टीम के साथ पहले ही क्विंटन डी कॉक का विवाद चल रहा है.


मैंने कई दिनों से बोर्ड से बात नहीं की: मॉरिस
मॉरिस ने आगे कहा कि, मुझे जिसके साथ बात करना था मैंने पहले बात की है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के कॉन्टैक्ट में नहीं हूं. अंत में उन्होंने कहा कि, बोर्ड ने जिस तरह फाफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर या मुझसे डील किया उसपर मैं कुछ बोलना नहीं चाहता. मैं उसका हिस्सा नहीं था. मैंने एक साल से बात नहीं की है बोर्ड से और ये लंबा भी हो सकता है. तो फिलहाल क्या चल रहा है मैं इसपर बयान नहीं दे सकता.