नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन विराट कोहली की कप्तानी में काफी लचर रहा था. सुपर-12 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद सभी फैंस को एक स्पिन गेंदबाज की बड़ी याद आई. चारों तरफ क्रिकेट पंडित और दिग्गज युजवेंद्र चहल को टीम में न शामिल किए जाने पर सवाल उठा रहे थे. इस तरह टीम से अचानक चार साल बाद बाहर होने के बाद चहल ने अब खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें पता चला कि वह टीम से बाहर हो गए हैं तो वह दो से तीन दिन तक बैचेन रहे थे और इस समय पर परिवार व उनकी पत्नी ने काफी साथ दिया.
विश्व कप की टीम से बाहर होना झटके जैसा था
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में चहल ने कहा, "मुझे चार साल में ड्रॉप नहीं किया गया और फिर मुझे इस तरह के एक बड़े इवेंट के लिए ड्रॉप कर दिया गया. यह वाकई झटके की तरह था और बहुत बुरा लगा. मैं दो-तीन दिनों तक बैचेन रहा. लेकिन मुझे पता था कि आईपीएल का दूसरा चरण अभी नजदीक है. मैं अपने कोचों के पास वापस गया और उनसे बहुत बात की. मेरी पत्नी और परिवार मुझे लगातार प्रोत्साहित कर रहे थे. मेरे फैन्स लगातार मोटिवेशनल पोस्ट डालते रहे, जिससे मुझे मदद मिली. हालांकि मैं ज्यादा देर तक दुखी नहीं हो सकता था क्योंकि इससे मेरे आईपीएल फॉर्म पर असर पड़ता."
रोहित की कप्तानी में खेलने को लेकर उत्साहित चहल
टी20 टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली के छोड़ने के बाद अब रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. इस तरह रोहित के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी चल ने खुलकर बात की है. रोहित शर्मा के साथ अपने भाई जैसे रिश्ते के बारे में चहल ने आगे कहा, "रोहित के साथ मेरा हमेशा से एक खास रिश्ता रहा है. हम परिवार की तरह हैं. वह हों या रितिका भाभी, उन्होंने हमेशा मुझे छोटे भाई जैसा माना है. हम हमेशा साथ में डिनर पर जाते थे. जब भी हम मैदान पर होते हैं, मैं हमेशा उनके साथ अपने विचार साझा करता हूं जैसे कि 2019 वर्ल्ड कप में हमने कुलदीप को बाबर आजम को एक निश्चित छोर से गेंदबाजी करने का सुझाव दिया और उन्होंने आउट किया. हमारा रिश्ता क्रिकेट से परे है. इससे मैदान पर भी मदद मिलती है जब आप किसी पर इतना भरोसा करते हैं. यह जानना हमेशा अच्छा होता है कि अगर मैं उनके साथ कुछ साझा करता हूं, तो सकारात्मक प्रतिक्रिया और उत्साह होगा."
बता दें कि चहल अब रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. आईसीसी टी20 विश्व कप टीम में जगह न मिलने के बाद उनकी एक बार फिर से वापसी हो गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज 17 नवंबर को शुरू होगी. जिसका अंतिम मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा. ऐसे में टीम से बाहर होने के बाद वापसी करते हुए चहल एक बार फिर कप्तान सहित टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतते हुए अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे.