टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जब से महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटोर बनाया गया, तभी से इस फैसले की चर्चा जोरों पर रही. चर्चा एक और बात की रही, वो ये कि क्या धोनी के टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से जुड़ने के बाद हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की शक्तियों पर इसका कुछ असर होगा. इस सबसे बड़े सवाल का जवाब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आज तक के मंच 'सलाम क्रिकेट' पर दिया. गांगुली ने साथ ही बताया कि आखिर महेंद्र सिंह धोनी को किस तरह टीम इंडिया से जोड़ने का फैसला हुआ और क्या धोनी टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया से जुड़े रहेंगे या नहीं. आइए, सलाम क्रिकेट में दिए गए हर एक सवाल का जवाब जानते हैं सौरव गांगुली से.
अभी धोनी क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए लंबे समय तक टीम के साथ नहीं जोड़ा जा सकता
सौरव गांगुली ने सलाम क्रिकेट में धोनी को मेंटोर बनाने की कहानी बताई. उन्होंने कहा, मैं और बीसीसीआई सचिव बहुत लंबे समय से इस बात की चर्चा कर रहे थे कि आखिर कैसे एमएस धोनी को टीम इंडिया से जोड़ा जाए. अभी धोनी ने क्रिकेट छोड़ा भी नहीं है तो लंबे समय से टीम से जुड़े रहना मुश्किल है. उन्होंने दो विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, इसलिए भारतीय टीम के साथ जोड़ दिया. उम्मीद करते हैं कि ये अच्छा ही होगा. जब गांगुली से पूछा गया कि कहा जाता है कि हेड कोच और मेंटोर की पावर लगभग एक जैसी होती हैं तो इस बारे में गांगुली ने कहा, रवि शास्त्री हेड कोच हैं और विराट कोहली कप्तान हैं. धोनी सिर्फ उनकी मदद करेंगे और एमएस जानते हैं कि उन्हें कहां रुकना है और कहां जाना है.
सिर्फ इसी विश्व कप में टीम के साथ रहेंगे एमएस धोनी
सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ इसी विश्व कप के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं और उन्हें टीम से जोड़ने का फैसला सभी के साथ बात करके लिया गया है. सभी बड़े खिलाड़ी हैं, देश को इतना आगे लेकर गए हैं. चाहे धोनी हों या कोहली हो, मुझे कोई दिक्कत नहीं लगती. गांगुली ने मौजूदा टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की दावेदारी पर कहा, भारत की टीम मजबूत है इसीलिए ये टीम हमेशा दावेदार तो होगी ही. हम इस बार भी दावेदार हैं. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हम सेमीफाइनल में हार गए ऐसे में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बड़ा मैच तो जीतना होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की पहली ही भिड़ंत पाकिस्तान से है, इस बारे में गांगुली ने कहा, कई बार ऐसा पहले भी हुआ है कि पहला ही मै भारत का पाकिस्तान से हो जाता है. लोग कहते हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच में दबाव अलग होता है, लेकिन मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. गांगुली ने मजाकिया अंदाज में ये भी कहा कि भारत-पाकिस्तान का मैच यूएई में कराना बहुत आसान है, लेकिन भारत में नहीं, क्योंकि भारत में टिकट मांगने वालों का काफी दबाव होता है.