T20 World Cup 2024 Warm-up: 479 रन के स्‍कोर वाले मैच में वेस्‍टइंडीज से हारा ऑस्‍ट्रेलिया, कुल 77 बाउंड्री से गूंज उठा मैदान

T20 World Cup 2024 Warm-up: 479 रन के स्‍कोर वाले मैच में वेस्‍टइंडीज से हारा ऑस्‍ट्रेलिया, कुल 77 बाउंड्री से गूंज उठा मैदान
निकोलस पूरन प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

Highlights:

T20 World Cup 2024: वेस्‍टइंडीज ने वार्म अप मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को हराया

T20 World Cup 2024: वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के मुकाबले में बने कुल 479 रन

वेस्‍टइंडीज ने टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले वार्म अप मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर सनसनी मचा दी. 479 रन के स्‍कोर वाले इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 35 रन से जीत हासिल की. पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेले गए इस मुकाबले में पूरा मैदान चौके- छक्‍कों की बारिश से गूंज उठा. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 77 बाउंड्री लगाई, जिसमें 31 छक्‍के और 46 चौके शामिल है.

वेस्‍टइंडीज ने अकेले 18 छक्‍के लगाए. 

 

पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 4 विकेट पर 257 रन ठोक दिए. प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे निकोलस पूरन ने 25 गेंदों पर पांच चौके और आठ छक्‍के की मदद से 75 रन ठोके. उनके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंदों में 52 रन,  शेरफेन रदरफॉर्ड ने 18 गेंदों में नॉटआउट 47 रन और जॉनसन चार्ल्‍स ने 31 गेंदों में 40 रन ठोके. कैरेबियाई बल्‍लेबाजों ने ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. टिम डेविड, जॉश हेजलवुड, एश्‍टन एगर, नाथन एलिस, एडम जम्‍पा भी कैरेबियाई बल्‍लेबाजों को नहीं रोक पाए. 

 

वॉर्नर- मार्श फेल 

 

258 रन के टारगेट के जवाब में उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 222 रन ह‍ी बना पाई. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा रन जॉश इंग्लिस ने बनाए. उन्‍होंने 30 गेंदों में 55 रन बनाए. नाथन एलिस ने ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए. सलामी बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर ने 6 गेंदों पर 15 रन, एश्‍टन एगर ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए. कप्‍तान मिचेल मार्श भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वो महज चार ही बना पाए. 

 

वेस्‍टइंडीज की वॉर्निंग

 

इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 479 रन बनाए.  वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर बाकी टीमों को भी चेतावनी दे दी है. विंडीज टीम इस वर्ल्‍ड कप में और भी खतरनाक साबित हो सकती है, क्‍योंकि वेस्‍टइंडीज इस वर्ल्‍ड कप का संयुक्‍त मेजबान है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 से पहले न्‍यूजीलैंड विकेटकीपर का 30 की उम्र में संन्‍यास, साउथ अफ्रीका के लिए खेला था सबसे पहला इंटरनेशनल मैच

On This Day : सचिन तेंदुलकर का 'दुश्मन' पैदा हुआ, हाथ धोकर मास्टर ब्लास्टर के पीछे पड़ गया गणित का टीचर

संदीप लामिछाने का दूसरी बार अमेरिका वीजा का आवेदन खारिज , T20 World Cup 2024 से पहले नेपाल का तगड़ा झटका