वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सनसनी मचा दी. 479 रन के स्कोर वाले इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 35 रन से जीत हासिल की. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में पूरा मैदान चौके- छक्कों की बारिश से गूंज उठा. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 77 बाउंड्री लगाई, जिसमें 31 छक्के और 46 चौके शामिल है.
वेस्टइंडीज ने अकेले 18 छक्के लगाए.
पहले बैटिंग करने उतरी कैरेबियाई टीम ने 4 विकेट पर 257 रन ठोक दिए. प्लेयर ऑफ द मैच रहे निकोलस पूरन ने 25 गेंदों पर पांच चौके और आठ छक्के की मदद से 75 रन ठोके. उनके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 25 गेंदों में 52 रन, शेरफेन रदरफॉर्ड ने 18 गेंदों में नॉटआउट 47 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंदों में 40 रन ठोके. कैरेबियाई बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. टिम डेविड, जॉश हेजलवुड, एश्टन एगर, नाथन एलिस, एडम जम्पा भी कैरेबियाई बल्लेबाजों को नहीं रोक पाए.
वॉर्नर- मार्श फेल
258 रन के टारगेट के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 222 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन जॉश इंग्लिस ने बनाए. उन्होंने 30 गेंदों में 55 रन बनाए. नाथन एलिस ने ने 22 गेंदों में 39 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 6 गेंदों पर 15 रन, एश्टन एगर ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए. कप्तान मिचेल मार्श भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे. वो महज चार ही बना पाए.
वेस्टइंडीज की वॉर्निंग
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 479 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बाकी टीमों को भी चेतावनी दे दी है. विंडीज टीम इस वर्ल्ड कप में और भी खतरनाक साबित हो सकती है, क्योंकि वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप का संयुक्त मेजबान है.
ये भी पढ़ें :-