सूर्या की फिफ्टी, अर्शदीप की घातक बॉलिंग से जीती टीम इंडिया, पंत-हर्षल पटेल ने लुटिया डुबोई

सूर्या की फिफ्टी, अर्शदीप की घातक बॉलिंग से जीती टीम इंडिया, पंत-हर्षल पटेल ने लुटिया डुबोई

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले जीत के साथ अपनी तैयारियां शुरू की है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारत ने 13 रन से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव (52) की फिफ्टी की मदद से टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने छह रन देकर तीन विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले.

टीम इंडिया ने इस मैच से केएल राहुल, विराट कोहली को आराम दिया. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए उतरे. लेकिन दोनों ही नाकाम रहे. रोहित तीन रन बनाकर जेसन बहरनडॉर्फ के शिकार हुए थे. वहीं पंत 17 गेंद का सामना कर केवल नौ रन बना पाए. लेकिन दीपक हुड्डा ने 14 गेंद में 22, हार्दिक ने 20 गेंद में 29 रन की तेज पारियां खेलीं. साथ ही सूर्या ने अपनी लाजवाब फॉर्म जारी रखते हुए पचासा जड़ा. उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया और 52 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के उड़ाए. उनकी बदौलत ही भारतीय टीम 150 के पार पहुंची.

 

 

 

हर्षल रहे बेरंग

आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने फेंका और उन्होंने 17 रन लुटा दिए. हालांकि भारत ने 13 रन से मैच जीत लिया. इस मुकाबले में हर्षल चले नहीं. पहले उन्होंने एक नो बॉल फेंकी जिससे भारत के हाथ से विकेट निकल गया.  उन्होंने चार ओवर फेंके और 49 रन लुटाए. वहीं अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 23, दीपक हुड्डा ने दो ओवर में 24 रन दिए.