भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वॉर्म अप मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी लेकिन विराट कोहली की फील्डिंग ने यहां पूरा मैच ही पलट दिया. कोहली को सबसे तेज और सबसे फिट फील्डर क्यों कहा जाता है. आज के मैच में विराट ने ये साबित कर दिया. टिम डेविड को जिस तरह से विराट ने रन आउट किया वो काबिल ए तारीफ था. लेकिन विराट ने एक हाथ से बाउंड्री पर पैट कमिंस का कैच लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. हालांकि शमी को अंतिम ओवर फेंकने के लिए बुलाया गया और इस गेंदबाज ने अपनी आग उगलती गेंदों से 4 विकेट लिए और वो भी लगातार. हालांकि इसमें एक रन आउट के चलते उनके खाते में तीन ही विकेट गए. इस तरह भारत ने 6 रन से अपना वॉर्म अप मुकाबला जीत लिया.
हालांकि जीत की नींव यहां टीम इंडिया के ओपनर केएल राहल और मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रखी. राहुल ने ताबड़तोड़ रन बरसाए और 33 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन ठोके. राहुल ने यहां 172 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला जमकर बोला. सूर्य ने 33 गेंद पर 50 रन बनाए और 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस तरह भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. हालांकि मैच में रोहित शर्मा 14 गेंद पर सिर्फ 15 रन ही बनाए. वहीं विराट भी 19 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके अलावा पंड्या ने 2 रन, कार्तिक ने 20, अक्षर और अश्विन ने 6-6 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने 1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया. शमी ने 6 गेंद पर 3 विकेट लिए. शमी ने सिर्फ 4 रन दिए. वहीं भुवी ने 2, अर्शदीप ने 1, हर्षल ने 1 और चहल ने 1 विकेट लिए.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को यहां आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी लेकिन शमी ने अपनी 6 गेंदों पर 4 विकेट लिए और सिर्फ 5 रन दिए. इस तरह उन्होंने पैट कमिंस को आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया और फिर इसके बाद एश्टन एगर को रन आउट किया. अंतिम की दो गेंद पर शमी ने जोस इंग्लिस और केन रिचर्डसन को पवेलियन भेज भारतीय टीम को जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम यहां 180 रन पर ही ऑलआउट हो गई.
15 ओवर के बाद
15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज यहां ज्यादा असरदार साबित नहीं हो पा रहे हैं. स्टीव स्मिथ को चहल ने बोल्ड कर वापस पवेलियन भेज दिया है. लेकिन एरोन फिंच अभी भी 64 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. मैक्सवेल ने 15 गेंद पर 23 रन बना लिए हैं.
10 ओवर के बाद
10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया को मिचेल मार्श के रूप में पहली सफलता मिल चुकी है. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने यहां टीम को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने मार्श को 35 रन पर आउट किया. मार्श यहां काफी ज्यादा खतरनाक दिख रहे थे और 18 गेंद खेलकर आउट हुए. इसके अलावा फिंच अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. फिंच ने 29 गेंद पर 33 रन बना लिए हैं. मार्श ने अपनी पारी में 2 छक्के और 4 चौके लगाए.
ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी यानी मिचेल मार्श और एरोन फिंच ने शानदार शुरुआत की है. दोनों बल्लेबाज यहां क्रीज पर जमे हुए हैं. पांच ओवर खत्म हो चुके हैं और टीम इंडिया के गेंदबाज यहां विकेट लेने में पूरी तरह विफल रहे. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 5 ओवरों में 52 रन बना लिए हैं. कप्तान एरोन फिंच 16 गेंद पर 23 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. वहीं मिचेल मार्श 14 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 135 रन बनाने हैं.
भारतीय पारी खत्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वॉर्म अप मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. केएल राहुल यहां टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 33 गेंद पर 57 रन बनाए. वहीं सूर्य भी चमके और 33 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. सूर्य ने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का मारा. इसके अलावा दिनेश कार्तिक का भी बल्ला बोला. कार्तिक ने 14 गेंद पर 20 रन बनाए. लेकिन वो केन रिचर्डसन का शिकार हो गए. इसके अलावा रोहित ने 15, विराट ने 19 और पंड्या ने सिर्फ 2 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट केन रिचर्डसन ने लिए.
15 ओवर के बाद
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव यहां क्रीज पर थे लेकिन कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए. विराट कोहली का विकेट 13वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने लिया. स्टार्क की बाउंसर पर विराट के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और वो मार्श के हाथों कैच आउट हो गए. विराट ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए जिसमें उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा हार्दिक पंड्या भी सस्ते में चलते बने हार्दिक ने 5 गेंद पर 2 रन बनाए. इस तरह टीम ने 15 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं.
10 ओवर के बाद
10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने कमाल का प्रदर्शन किया और ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी. हालांकि वो 8वें ओवर में 33 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद पर 15 रन बनाकर एगर का शिकार बने. दोनों बल्लेबाज यहां कैच आउट हुए. फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी है.
5 ओवर के बाद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्म अप मुकाबले में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी धांसू बल्लेबाजी कर रही है. 5 ओवर का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के साथ 56 रन बना लिए हैं. इस दौरान केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस बल्लेबाज ने 25 गेंद पर 49 रन ठोक डाले हैं. जबकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भी 5 गेंद पर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हमला बोलना शुरू कर दिया था. नतीजा ये रहा कि, राहुल ही लगातार स्ट्राइक रेट पर बने हुए थे और रोहित को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल रहा था. राहुल ने इस दौरान अपने बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के जड़े.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे बड़ा टेस्ट होने जा रहा है. भारतीय टीम अपने पहले वॉर्म अप मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रही है. दोनों टीमों के बीच गाबा के मैदान में ये मैच खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 15 सालों में पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं.
बता दें कि, इससे पहले अन ऑफिशियल प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी.
टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि, काफी अच्छा लग रहा है. नई चीजों को ट्राई करना चाहता हूं. हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं. हम टारगेट सेट करना चाहते हैं. पिच काफी अच्छी और फ्रेश लग रही है. पर्थ के मैदान पर टीम ने अपना कैंप लगाया था और उससे हमें मदद मिली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोस इंग्लिस, पैट कमिंस, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन
कहां देखें मैच
टीम इंडिया 17 अक्टूबर सुबह 9:30 बजे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेलेंगी. मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीकास्ट होगा.