ब्रिस्बेन में लगातार हो रही बारिश के चलते भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला वॉर्म अप मुकाबला रद्द हो चुका है. टीम इंडिया अपना दूसरा वॉर्म अप मुकाबला खेलने वाली थी लेकिन बिना टॉस के ही मैच को रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला बेहद अहम था. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम को यहां अपना खामियों पर काम करना था.
बता दें कि बारिश के चलते पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहा वॉर्म अप मुकाबला भी रद्द हो चुका है. दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर इससे पहले वॉर्म अप मुकाबला खेला जा रहा था. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वॉर्म मुकाबले की बात करें तो शमी ने अंत में कमाल की गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई खेमे को घुटने पर ला दिया था. कंगारुओं को अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे लेकिन शमी ने रन नहीं दिए. वहीं विराट की फील्डिंग ने भी इस मैच में कमाल दिखाया था जिसकी बदौलत टीम को जीत मिली थी. हालांकि जीत की नींव केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने रखी थी. दोनों ने कमाल की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था.
बीसीसीआई ने इससे पहले, 5-5 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम जारी किया था, जो लोकल टाइम के अनुसार रात 8 बजकर 46 मिनट था, लेकिन भारतीय समय के अनुसार शामिल 4 बजकर 16 मिनट था. आज ब्रिस्बेन में ये मैच डेढ़ बजे से शुरू होना था और टॉस 1 बजे होना था, लेकिन ऐसा बारिश के कारण नहीं हो पाया. अंत में सबकुछ देखने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.